Anees Bazmee ने Welcome 3 में Nana Patekar और  Anil Kapoor को कास्ट न करने पर बोली यह बड़ी बात, बताया वेलकम 3 को न डायरेक्ट करने का कारण 

अनीस बज्मी इस बार वेलकम 3 को डायरेक्ट नहीं करेंगे, उन्होंने फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर को कास्ट न किए जाने पर अपने विचार साझा किए हैं।

Anees Bazmee On Welcome 3 Why He Is Not Directing The Film: वेलकम (2007) और वेलकम बैक (2015) जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म डायरेक्ट करने वाले निर्देशक अनीस बज्मी अब इस फिल्म फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट वेलकम 3 (वेलकम टू द जंगल) का हिस्सा नहीं है। अनीस के अलावा इस फिल्म फ्रेंचाइजी के दो मुख्य एक्टर नाना पाटेकर और अनिल कपूर भी वेलकम 3 का हिस्सा नहीं है। इसी बीच अनीस बज्मी ने वेलकम 3 में इन दोनों एक्टर्स को कास्ट न किए जाने पर अपने विचार साझा किए और यह भी बताया है कि वे वेलकम 3 को क्यों डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं?

अनीस बज्मी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए वेलकम 3 में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के न होने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “मैं खुद इसका हिस्सा नहीं हूं। हाँ, मैंने सुना कि नाना पाटेकर जी ने क्या कहा। खैर, अब इसकी कास्टिंग में मेरा कोई योगदान नहीं है। अगर मेकर्स ने कोई फैसला लिया है तो बहुत सोच समझकर लिया होगा।’’

अनीस ने आगे कहा कि, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर मैं इस फिल्म का निर्देशन कर रहा होता, तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना मेरे लिए यह फिल्म बनाना संभव नहीं होता। दोनों ही किरदार आइकॉनिक रहे हैं। आज भी उनसे जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। ये दोनों ही अहम किरदार रहे हैं। मैं उनके बिना इस फिल्म की कल्पना नहीं कर सकता।”

इसके अलावा वेलकम 3 को अनीस ने क्यों नहीं डायरेक्ट कर रहे हैं, इसपर जवाब देते हुए निर्देशक ने कहका कि, “फिल्म के अधिकार निर्माता के पास हैं। वह मेरे भी करीब हैं। अगर उन्होंने यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपी है। तो मुझे उनके विजन पर भरोसा है।”

बता दें कि, वेलकम 3 में अक्षय कुमार की वापसी हुई है। अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य किरदार में है। अक्षय के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी और सुनील शेट्टी समेत कई बड़े एक्टर्स भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Nana Patekar ने Welcome 3 में उन्हें कास्ट न किए जाने का कारण बताया, Gadar 2 और Jawan जैसी फिल्मों को इनडायरेक्टली बोला खराब फिल्म 

ताज़ा ख़बरें