spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ananya Panday और  Sara Ali Khan ने Orry को लेकर किए कई खुलासे, Karan Johar ने पूछा कि वो काम क्या करता है?

Ananya Panday And Sara Ali Khan Made Many Revelations About Orry, Karan Johar Asked What Does He  Do: बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ अक्सर देखे जाने वाले ओरी को लेकर सोशल मीडिया पर पूछा जाता है कि यह व्यक्ति है कौन और यह स्टारकिड्स के साथ करता क्या है? इस रहस्यमयी के व्यक्ति के बारे में हर कोई जानना चाहता है, तो इसी बीच अनन्या पांडे और सारा अली खान ने ओरी को लेकर कई बातें बताई हैं। 

सारा और अनन्या हाल ही में कॉफी विद करण 8 में नजर आईं, जहां पर उन्होंने ओरी को लेकर कई बातें साझा की। इस एपिसोड में सारा ने ओरी का नाम लिया और तभी करण ने ओरी के बारे में पूछा। करण ने पूछा, ‘’ये ओरी कौन है?’’ इसपर जवाब देते हुए सारा ने कहा कि,  “कौन नहीं जानता कि ओर्री कौन है?मुझे लगता है कि वह एक फनी इंसान हैं और उसमें काफी एनर्जी है।’’ अनन्या ने भी सारा की इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि, ‘’हां वो काफी फनी है। उसे काफी अच्छे कैप्शन लिखना आते हैं। मैं उससे कैप्शन मांगती रहती हूं। वो काफी अच्छी तरह से कपड़े पहनता है।’’

इसी दौरान करण ने पूछा लेकिन वो करता क्या है? इसपर अनन्या ने ओरी पर जोक मारते हुए कहा कि, “उस बारे में मुझे स्पष्ट रूप से पता नहीं है। वो बहुत कुछ करता है। वो अपने लिए काम करता है।’’ इसीपर सारा ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘’वो अपने ऊपर काफी काम कर रहा है।’’ बता दें कि अनन्या और सारा ने यहां पर ओरी के द्वारा एक  इंटरव्यू में दिए गए बयान पर चुटकी ली है। ओरी ने इस इंटरव्यू में कहा था कि,  ‘’मैं खुद पर काम कर रहा हूं। मैं जिम जाता हूं, मैं बहुत आत्म-चिंतन करता हूं, कभी-कभी मैं योगा करता हूं, मैं मसाज के लिए जाता हूं, मैं काम कर रहा हूं, लेकिन मैं अपने आप पर काम कर रहा हूं।’’ ओरी के अपने ऊपर काम करने वाले बयान पर ही अनन्या और सारा ने चुटकी ली है।

ये भी पढ़ें: Anil Sharma ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म Journey किस तरह की फिल्म होने वाली है, बोले यह फिल्म एक श्रद्धांजलि है…

Latest Posts

ये भी पढ़ें