Amitabh Bachchan ने बताया कि वे इस दिग्गज अभिनेत्री के बड़े फैन रहे हैं

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बताया है कि वे बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं।

Amitabh Bachchan told he is big fan of this  actress: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जिनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया इतनी बड़ी फैन हैं , उन्होंने बताया है कि वे बॉलीवुड  में किस एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन रहे हैं? अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 15 में अपनी फेवरेट अभिनेत्री का खुलासा किया। शो में  बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को लेकर एक प्रश्न पूछा गया था, इसी दौरान ने अमिताभ ने बताया कि वे भी अभिनेत्री के बहुत बड़े फैन हैं। 

अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’वे एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मेरी फेवरेट हैं वो, मैं उनका फैन हूं बहुत बड़ा, उनके साथ काम करने का सौभाग्य हमें मिला, वो काफी दयालु और वे बहुत ही साधारण हैं और वो अपने सामने किसी को भी ऐसा नहीं लगने देती हैं कि वो इतनी बड़ी स्टार हैं।’’ वैसे आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने ‘रेश्मा और शेरा’ (1971),  ‘त्रिशूल’ और ‘कभी-कभी’ जैसी हिट फिल्मों में साथ में काम किया है। फिल्म ‘कभी-कभी’ में अमिताभ बच्चन ने वहीदा के पति का रोल निभाया था। इसके अलावा फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने अमिताभ की मां का किरदार भी निभाया था। 

बात करें, वहीदा रहमान की तो उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को पाकर वहीदा रहमान काफी भावुक हो गई थी।  इस अवॉर्ड के लिए वहीदा रहमान को देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के दौरान नामित किया गया था। देव साहब की बर्थ एनिवर्सरी पर इस पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर वहीदा ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि देव साहब की एनिवर्सरी पर उन्हें इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया। 

अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में फिल्म गणपत में नजर आए थे। वे अब प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा वे अब 33 साल बाद रजनीकांत के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: भांजे Dharmesh Darshan ने बताई  Mahesh Bhatt  के नाजायज औलाद होने की सच्चाई, बोले वो मेरे सागे मामा हैं और मेरे नाना ने..

Latest Posts

ये भी पढ़ें