Amit Sadh: Sushant Singh Rajput के साथ जो हुआ वो अब दोबारा नहीं होना चाहिए, इंडस्ट्री के लोगों को एक-दूसरे की इज्जत करनी चाहिए

अमित साध ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने उन्हें काफी फ्रस्ट्रेट कर दिया था।

Amit Sadh On SSR And Bollywood: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अमित साध जोकि इन दिनों अपनी वेब-सीरीज  दुरंगा 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं, उन्होंने बताया है कि वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी फ्रस्ट्रेट हो गए थे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन भी बना लिया था। इसके अलावा अमित ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में अभी एकता की काफी कमी है और लोगों को एकत्रित होकर रहना चाहिए। 

अमित ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि , ‘’ईमानदारी से कहूं तो सुशांत के निधन ने मुझे काफी प्रभावित किया। और जो उस वक्त पूरे हिंदुस्तान में चल रहा था, तो मुझे उस वक्त काफी बुरा लगा था। और यह एक अच्छी चीज भी है कि आप पता लगता है कि आपको चीजों परेशान और प्रभावित करती हैं। सोसायटी और फिल्म इंडस्ट्री में सब लोग कहते हैं कि हम काफी टफ है, कोई जरूरत नहीं है टफ होने की। अगर चीजें आपको ठेस नहीं पहुंचाती हैं, ऐसे इंवेट ऐसी चीजें जो होती हैं कुछ आपको उनसे दुख नहीं होता है जिन लोगों के साथ आप काम करते हैं। अगर उनको कष्ट पहुंच रहा है और उनके साथ बुरा हो रहा है या उनके साथ कोई हादसा होता है, तो मुझे लगता है कि आप सच में प्रभावित होना चाहिए। तो मैं भी इंसान हूं तो मैं इस चीज से काफी अफेक्ट हुआ था।’’

आगे अमित ने यह भी बताया कि वे सुशांत की मौत से काफी फ्रस्ट्रेट भी हो गए थे। अमित ने कहा कि, ‘’मुझे गिल्टी तो फील नहीं हो रहा था, लेकिन इस बात से फ्रस्ट्रेट था कि मैं उसे कॉन्टैक्ट क्यों नहीं कर पाया? और मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में हम एक-दूसरे को लुकआउट करते हैं। मुझे लगता है कि इतना नफरत करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी का फोन नहीं आ रहा है चार-पांच महीने में  तो उसे फोन करके उसके हालचाल पूछ लो। मेरी सबसे बड़ी निराशा थी कि मेरे पास उस (सुशांत) तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं था। और इसने मुझे काफी अफेक्ट किया।’’ अमित ने कहा अब इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होना चाहिए और हमारे अंदर यह धारणा तो होनी चाहिए है कि किसी के साथ ऐसा ना हो। 

अंत में अमित ने यह भी कहा कि अब इंडस्ट्री के लोगों को एकत्रित रहना चाहिए और एक-दूसरे की इज्जत करनी चाहिए। अमित का मानना है कि अगर इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे की इज्जत करना सीख जायेंगे, तो दर्शक और बाकी लोग भी इंडस्ट्री की  इज्जत करेंगे।

ये भी पढ़ें:  Sholay की शूटिंग के दौरान Salim-Javed ने Amjad Khan को कह दी थी यह बात,  बाद में जब अमजद को इस बात का चला तो उन्हें बहुत दुख हुआ और फिर….

ताज़ा ख़बरें