Ameesha Patel को Chalte Chalte, Munna Bhai MBBS  और Tere Naam हुईं थी ऑफर, बोलीं इन फिल्मों को छोड़ने का कोई गम नहीं हैं

अमीषा पटेल ने बताया कि उन्हें गदर 1 की सफलता के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में ऑफर हुईं थी।

Ameesha Patel was offered Chalte Chalte, Munna Bhai   Tere Naam: अमीषा पटेल जोकि इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता का लुत्फ उठा रही है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है। दर्शकों को भी गदर 2 में अमीषा पटेल की मां वाली भूमिका काफी पसंद आ रही है। अमीषा पटेल जिन्होंने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसी फिल्म के बाद अमीषा पटेल ने एक और सबसे बड़ी हिट फिल्म गदर में भी काम किया। 

‘गदर’ और ‘कहो ना है प्यार है’ जैसी हिट फिल्मों में काम करने के बाद अमीषा को बॉलीवुड की कई और बड़ी फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन वे इन फिल्मों को कर नहीं पाई। अमीषा ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई थी, जिनमें वे काम नहीं कर पाईं थी। अमीषा ने बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे चलते-चलते, मुन्ना भाई एमबीबीएस और तेरे नाम जैसी फिल्में आईं लेकिन उन्हें इन्हें ठुकराना पड़ा। ऐसी बहुत सी फिल्में थीं जो मैं नहीं कर सकी। मैंने डेट्स के चलते इन फिल्मों को करने से मना कर दिय़ा था, तो मुझे इन फिल्मों का करने को कोई अफसोस नहीं है। मैं अपनी दूसरी फिल्मों में इतनी व्यस्त थी इन फिल्मों के लिए समय ही नहीं मिला।’’

बता दें कि, चलते-चलते (2003) में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार निभाया था। ‘चलते-चलते’ में शाहरुख खान के अपोजिट रानी मुखर्जी थी। ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में संजय दत्त के अपोजिट ग्रेसी सिंह थी। ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के अपोजिट भूमिका चावला थी। यह तीनों फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थी, वैसे अमीषा पटेल भी इन तीनों फिल्मों में काफी जंचती। 

बात करें, अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। यह फिल्म जल्द ही 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। 

ये भी पढ़ें: Ajit Andhare ने बताया कि Akshay Kumar ने OMG 2 के लिए कितनी फीस ली और फिल्म कितने बजट में बनी है,  बोले अक्षय कुमार के बिना यह फिल्म बन ही नहीं पाती?

ताज़ा ख़बरें