Akshay Kumar ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मैं अपने धर्म को किसी पर भी थोपना नहीं चाहता हूं, अभिनेता ने बताया भगवान शिव और कृष्ण का किरदार निभाने के लिए उन्होंने क्या किया?

अक्षय कुमार ने खुलकर हिंदू धर्म पर अपने विचार रखे हैं, अभिनेता ने कहा कि वे पूर्ण रूप से एक हिंदू हैं।

Akshay Kumar says I am a Hindu: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जोकि अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने खुलकर बोला है कि वे हिंदू हैं और हिंदू धर्म को पूर्ण रूप से मानते हैं। इसके अलावा अक्षय का मानना है कि वे अपने धर्म को किसी के भी ऊपर थोपना नहीं चाहते हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपनी फिल्म फ्रेंचाइजी OMG में भगवान शिव और कृषण का रोल निभाने के लिए किस अप्रोच को अपनाया?

अक्षय कुमार ने ANI को इंटरव्यू देते हुए हिंदू धर्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’मैं हिंदू धर्म को पूरी तरह से मानता हूं और मैं एक हिंदू हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है। और मेरे हिसाब से जो मेरा हिंदू धर्म है, मैं उसे फॉलो करता हूं और मैं इसको किसी के ऊपर थोपना नहीं चाहता हूं, बस मैं इसे फॉलो करना चाहता हूं।’’

अक्षय ने भगवान शिव और कृष्ण का रोल कैसे निभाया इसके बारे में बताते हुए अभिनेता ने कहा कि, ‘’इन किरदारों को अपने अंदर ने निकलना पड़ता है। लेकिन मैंने इन किरदारों को काफी साधारण रूप से निभाया है। मैं इन किरदारों को इस तरह से निभाया है, जिस तरह से मैं इन्हें सोच सकता हूं। मैं यह सोचता हूं कि जैसे मेरे भगवान होंगे, जैसे मेरी नानी पूजा करती थी तो वो मुझे रामायाण और महाभारत के बारे में बताती थी। तो जैसे वो उनके बारे में बताती थी कि भगवान रामचन्द्र आए उन्होंने यह किया, भगवान कृष्ण ने यह किया। तो जैसे हमारे अंदर यह चीजें और जैसे आप इन चीजों को देखते हैं और मेरी नानी जिस तरह से इन चीजों को बताया, तो मैंने वैसे ही इन किरदारों को निभाया। इन किरदारों के लिए मैं किसी भी प्रकार की आध्यात्मिक ऊर्जा को लाने का प्रयास नहीं करता हूं।’’ अक्षय ने अंत में यह भी कहा कि धर्म को लेकर बहस भी करना एक व्यर्थ की बात है, आप अपने धर्म को मानें और इसे किसी पर भी इंपोज न करें। 

ये भी पढ़ें: जब भगवान शिव ने Gulshan Kumar के सपने में आकर उन्हें Mahesh Bhatt के साथ फिल्म बनाने को कहा, और फिर ऐसे बनीं Aashiqui

ताज़ा ख़बरें