Akshay Kumar पहले OMG में भगवान कृष्ण का रोल नहीं चाहते थे निभाना, अभिनेता को था यह डर, अक्षय ने फिल्म के डायरेक्टर को बोला था कि जब अमिताभ बच्चन… 

साल 2012 में आई अक्षय कुमार की हिट फिल्म OMG को अभिनेता पहले करने से घबरा रहे थे।

Akshay Kumar initially  not wanted to play Lord Krishna in OMG: साल 2012 में आई अक्षय कुमार की हिट फिल्म OMG दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में धर्म को लेकर समाज में किए जा रहे व्यापार को दिखाया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था। हालांकि, अक्षय पहले इस फिल्म में भगवान कृष्ण का रोल नहीं निभाना चाहते थे और वे इस फिल्म को लेकर काफी संशय मेंं भी थे। अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर इसलिए डरे हुए थे, क्योंकि साल 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट’ एक बहुत बड़ी फ्लॉप रही थी और इसमें अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में भगवान का किरदार निभाया था। लेकिन फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला ने उन्हें इस फिल्म के लिए प्रोत्साहित किया। 

उमेश शुक्ला ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब हमने अक्षय भाई को इस बारे में बताया तो शुरू में उन्होंने कहा कि यह भगवान है, मैं भगवान का किरदार कैसे निभाऊंगा?’ वह उस समय दोहरे मन में थे, क्योंकि उसी समय एक और फिल्म रिलीज हुई थी और उसमें बच्चन सर को भगवान के रूप में दिखाया गया था, लेकिन वह ज्यादा चली नहीं। तो उन्होंने सोचा कि ‘जब बच्चन सर नहीं कर पाए तो मैं भगवान का किरदार कैसे निभाऊंगा।’ उनके लिए तो ये ऐसा ही था। लेकिन जब उन्होंने इस फिल्म पर आधारित नाटक  देखा तो उन्हें समझ आया। उन्हें लगा यह  काफी जीवंत चरित्र था। इसलिए वे जल्द ही मान गए।’’

इसके अलावा उमेश शुक्ला ने यह भी बताया कि वे OMG 2 पर काम नहीं कर रहे थे और इसके अलावा वे किसी और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। उमेश ने यह भी कहा कि अमित राय ने फिल्म के सीक्वल OMG 2 को एक नए विषय के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया है। उमेश को भी OMG 2 काफी पसंद आई है। 

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने Jaya Bachchan के साथ शादी करने के लिए नहीं माना था बंगाली शादी का यह रिवाज, साफ-साफ जया के मां-बाप को कर दिया था मना 

ताज़ा ख़बरें