Akshay Kumar Fanclub Mumbai Akkians Requests Fans Not To Fight: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार के फैन क्लब ‘मुंबई अक्किएन्स’ ने बॉलीवुड के दूसरे बड़े सुपरस्टार्स के फैन क्लब्स से आपस में न लड़ने की गुजारिश की है। बीते दिनों में शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार के फैंस क्लब सोशल मीडिया पर आपस में काफी लड़ रहे थे। इसी बीच अक्षय कुमार के फैन क्लब ‘मुंबई अक्किएन्स’ ने दूसरे फैंस क्लब को आपस में सामंजस्य बनाने को कहा है।
अक्षय कुमार के इस फैन क्लब ने सामंजस्य बनाने के लिए एक मुहिम डायेरक्ट ‘दिल से शुरू’ करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करते हुए एक पोस्ट साझा की है। ‘मुंबई अक्किएन्स’ ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’#DirectDilSe सही बात के लिए पहल करें। कृपया सभी फैंस और फैन क्लबों को अग्रेषित करें। #StopFanWar टैग के साथ कमेंट करें कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं। आशा है आप हमारा समर्थन अवश्य करेंगे।’’
साझा की गई इस पोस्ट में लिखा है कि, ‘’इंडस्ट्री में बॉलीवुड फिल्म स्टार्स और सुपरस्टार्स अपने फैंस और सभी लोगों के लिए काम करते हैं। वो सभी हमें साथ में एंटरटेन करते हैं। सोशल मीडिया पर हमें कभी भी उनके बारे में नेगेटिव या फिर कोई गंदे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें उन सबको सम्मान देना चाहिए, उनको प्यार देना चाहिए और उनके काम की सराहना करनी चाहिए।’’
#DirectDilSe
— MUMBAI AKKIANS (@MumbaiAkkians) September 12, 2023
Take initiative for right thing. Please forward to all each & every fans and fan clubs. Comment what you think about it using with #StopFanWar tag. Hope you will definitely support us. #Love #Recpect #Initiative #AkshayKumar #ShahRukhKhan #AjayDevgan #SalmanKhan pic.twitter.com/nqfitg5LoF
आगे इस पोस्ट में फैन क्लब ने लिखा कि, ‘’आपको समझना चाहिए कि आप अपने एक फेवरेट सुपरस्टार के फैन हो। फैंस को फैन क्लबों के जरिए सोशल मीडया पर एक-दूसरे से नहीं लड़ना चाहिए। किसी भी नेगेटिव पोस्ट पर आपको रिप्लाई नहीं करना चाहिए। हम सभी सुपरस्टार्स के फैंस, फैन क्लबों को साथ में आना चाहिए और एक-दूसरे को प्रोत्साहित करना चाहिए, तभी ही प्रत्येक फिल्म मजेदार और एंटरटेन करने वाली बन जायेगी।’’
अंत में मुंबईअक्किएन्स ने लिखा कि, ‘’इसीलिए हम सभी फैन क्लबों को एक परिवार की तरह अब साथ में आना चाहिए और सोशल मीडिया पर प्रत्येक शुक्रवार को हर सुपरस्टार की फिल्मों का स्वागत करना चाहिए। हमें अपने सुपरस्टार्स को एक बार फिर से खुश और गर्व महसूस करना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम सब एकता में रहे और कृपया अभी से फैन वॉर को बंद करें। धन्यवाद, मुंबई अक्किएन्स, अक्षय कुमार मुंबई फैन क्लब।’’ मुंबई अक्किएन्स की इस मुहिम में अब दूसरे सुपरस्टार्स के फैन क्लब भी शामिल हो रहे हैं।