Ajit Andhare tells Akshay Kumar fees for OMG 2 and budget: अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने वर्ल्वाइड लेवल पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षय की OMG 2 को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म का बजट 150 करोड रुपए से अधिक है, तो इस हिसाब यह फिल्म घाटे में हैं। लेकिन इन सारी अफवाहों को वायाकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ अजीत अंधारे ने खारिज कर दिया है। इसके अलावा अजीत ने यह भी बताया कि OMG 2 के लिए अक्षय कुमार ने कोई फीस नहीं ली है।
OMG 2 को वायाकॉम18 स्टूडियोज, केप ऑफ गुड फिल्म्स और वकाओ फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वायाकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ अजीत अंधारे ने फिल्म के बजट के ज्यादा होने की खबरों को खारिज करते हुए ‘पिंकविला’ को बताया कि, ‘’OMG 2 के बजट की खबरें बेहद बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई हैं। इसके विपरीत, अक्षय कुमार ने फीस के रूप में एक रुपया भी नहीं लिया और वास्तव में, उन्होंने ऐसी साहसी फिल्म में शामिल फाइनेंशियल और क्रिएटिव जोखिम दोनों में हमारा साथ दिया।’’
अजीत ने अक्षय की तारीफ करते हुए कह कि, ‘’OMG, स्पेशल 26 और टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद से एक स्टूडियो के रूप में हम उनके साथ काफी काम किया हैं और मैं ऐसी स्क्रिप्ट लेने में पूरी तरह से उनके साथ रहा हूं जो अपरंपरागत हैं लेकिन कुछ बड़े और सार्थक चीज के लिए खड़ी हैं। उनके बिना यह जोखिम उठाना असंभव था, उन्होंने क्रिएटिव और फाइनेंशियली अपना पूरा सहयोग दिया है।’’
बता दें कि, OMG 2 ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 118 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट की माने तो यह फिल्म 150 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस कर सकती है। अब देखते हैं कि यह फिल्म दूसरे हफ्ते के अंत तक कितनी कमाई करती है। इसके अलावा यह गदर 2 के सामने कितना और टिक पाती है, वो भी देखना मजेदार होगा।
ये भी पढ़ें: Gadar 2 ने सातवें दिन 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा किया पार, OMG 2 की रही