Farhad Samji Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ जिसकों लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ फिर से मुसीबतों मे फंसती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में टी-सीरीज और ईरोज ने राइट्स को लेकर एक लेटर जारी किया था। इसके बाद खबर आई थी कि फिरोज नाडियाडवाला को इस फिल्म को बनाने के लिए कम से कम 50 करोड़ रुपए के राइट्स खरीदने होंगे।
बहरहाल इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के निर्देशक के रूप में फरहाद सामजी को हटाया जा सकता है। फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के मेकर्स का यह फैसला सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को देखने के बाद बना है। किसी का भाई किसी की जान को देखने के बाद मेकर्स को लगता है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए फरहाद सामजी ठीक चॉइस नहीं है। तो हो सकता है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को फरहाद सामजी द्वारा न निर्देशित किया जाए और उन्हें इस फिल्म से निर्देशक के रूप में हटाया जा सकता है।
हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक न हो पाई है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से फरहाद सामजी को निकाला जायेगी कि नहीं। अगर फिल्म हेरा फेरी 3 से फरहाद सामजी को निकाला जाता है, तो यह बात इस फिल्म के फैंस के लिए काफी अच्छी हो सकती हैै। फैंस भी चाहते हैं कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित नहीं किया जाए। फैंस इसको लेकर कई बार ट्विटर पर ट्रेंड भी चलाया है कि वे इस फिल्म को फरहाद सामजी को नहीं चाहते हैं।
अब देखते है कि इस फिल्म को फरहाद सामजी द्वारा ही निर्देशित किया जायेगा, या फिर किसी नए निर्देशक को चुना जायेगा। वैसे इस फिल्म का प्रोमो शूट कर लिया गया है और इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 फिर मुसीबतों में फंसी Firoz Nadiadwala को फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी