- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Kartik Aaryan की Shehzada के एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकट

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा एडवांस बुकिंग के मामले में मार्वल की फिल्म एंट मैन 3 से पीछे छूटती हुई नजर आ रही है

- विज्ञापन -

Kartik Aaryan Shehzada: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म शहजादा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। कार्तिक की इस फिल्म के अबतक 7,295 टिकट बिक चुके हैं। टिकट बुक होने का यह आकड़ा बुधवार तक का है। यह टिकट नेशनल चैन पर बिके है। पीवीआर के सिनेमाघरों में शहजादा के अबतक 4, 295 टिकट बिक चुके हैं। आईनॉक्स के सिनेमाघरों में 1,550 टिकट बिक चुके हैं। सिनेपोलिश के सिनेमाघरों में 1,450 टिकट बिक चुके हैं। इन सिनेमाघरों की एडवांस बुकिंग को मिलाकर अब तक कुल 7,295 टिकट बिक चुके हैं। यह सारे टिकट फिल्म शहजादा के पहले दिन के लिए है। यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।  

इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,  ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग… पहले दिन के लिए नेशनल चेन्स में टिकट बिक गए… अपडेट: बुधवार, सुबह 10.30 बजे।#पीवीआर शुक्र: 4,295  #आईनॉक्स शुक्र: 1,550 #सिनेपोलिस शुक्र: 1,450 *पहले दिन* के लिए बिके कुल टिकट: 7,295’’

- विज्ञापन -

हालांकि, कार्तिक की फिल्म मार्वल की फिल्म ‘एंट मैन 3’ से तगड़ा कॉम्पटीशन पा रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘एंट मैन 3’ के अबतक कुल 52,277 टिकट बिक चुके हैं। यह फिल्में दोनों एक दिन पर रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, दर्शकों का रूझान दोनों फिल्मों के लेकर काफी अच्छा है। लेकिन भारत में दर्शक मार्वल की फिल्मों के काफी बड़े फैन है, इसलिए ‘एंट मैन 3’ को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वैसे कार्तिक ने अपनी फिल्म शहजादा के लिए देश भर में काफी अच्छा प्रमोशन किया था, लेकिन उसके बावजूद उन्हें वैसे रिस्पॉन्स मिल नहीं रहा है, जैसा मिलना चाहिए। 

दोनों फिल्मों के रिलीज होने के सिर्फ दो दिन बाकी है। अब देखना होगा कि कार्तिक की फिल्म इन दो दिनों में और दर्शक जुटा पाती है कि नहीं। बता दें कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैकुंठुप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म शहजादा को रोहित धवन द्वारा निर्देशित किया गया है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: पैन इंडिया  Kannada Film Martin बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -