Aditya Narayan & Deeksha Toor Interview: लहरें के साथ विशेष रूप से बात करते हुए आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और दीक्षा तूर (Deeksha Toor) ने एक पुराने गीत ‘मंगता है क्या’ (Mangta Hai Kya) को फिर से बनाने के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, “रीमेक जोखिम भरा है, तुलना अपरिहार्य है। इस नए संगीत वीडियो में पलक तिवारी और आदित्य सील हैं और इसे टिप्स म्यूजिक के बैनर तले गणेश आचार्य द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया है। अधिक विस्तार से जानने के लिए पूरा इंटरव्यू वीडियो देखें।
ये भी पढ़ें: Thar Promotion: महबूब स्टूडियो में फिल्म ‘थार’ का प्रमोशन करते दिखे अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर