Bhushan Kumar हुए भावुक बोले, ‘Adipurush का सपना मेरे पिता Gulshan Kumar का था, जो अब सच हो गया है’

फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के निर्मात भूषण कुमार अपने पिता गुलशन कुमार को याद करके भावुक हो गए हैं।

Adipurush Gulshan Kumar Bhushan Kumar: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की फिल्म आदिपुरुष का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का जब टीजर आया था, तो लोग इस फिल्म के वीएएफक्स काफी नाराज थे। लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों के मन में जो व्यथा थी वो दूर हो गए है। फिल्म आदिपुरुष के निर्माता भूषण कुमार इस फिल्म के लेकर इमोशनल हो गए है। 

भूषण ने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि रामायण फिल्म बनाने का सपना उनके पिता का था, जोकि अब पूरा हो गया है। भूषण ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने पिता गुलशन कुमार को याद करते हुए कहा कि, ‘’हर कोई जानता है कि कैसे मेरे पिता ने वैष्णोदेवी से लेकर चारधाम और कई अन्य भक्ति गीतों और फिल्मों की एक सीरीज बनाई थी। लेकिन उस समय, वह हमेशा इस बारे में बात करते थे कि वह रामायण कैसे बनाना चाहते हैं। दुर्भाग्य से, जब तक वह जीवित थे, वह सपना साकार नहीं हो सका।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए भूषण ने कहा कि, ‘’लेकिन तान्हाजी के बाद, निर्देशक ओम राउत ने मुझे फोन किया और कहा कि वह रामायण बनाना चाहते हैं। मुझे लगा जैसे मेरे पिताजी मुझे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं। यह उनका सपना था जो इसे महसूस करने और अंत में इसे पूरा करने के लिए मेरी पुकार की तरह लग रहा था। आज, मैं बेहद भावुक हूं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हो रहा है। मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं और लोगों को भारी प्रतिक्रिया के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं।”

बता दें कि, फिल्म ‘आदिपुरुष’ को निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में प्रभास, भगवान लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह और मां सीता के किरदार में कृति सेनन है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें:Adipurush के Trailer को देखने के बाद कई लोगों ने की तारीफ, लेकिन इतने प्रतिशत लोग इस फिल्म को थियेटर में देखना नहीं चाहते हैं

ताज़ा ख़बरें