इस तरह Parvin Dabas पहली बार Preeti Jhangiani से मिले | Exclusive

परवीन डबास ने बताया कि प्रीति संग उनकी पहली मुलाकात बहुत ही ज्यादा फनी थी। साथ में परवीन ने बताया कि पूरे 2 साल डेट करने के बाद परवीन ने प्रीति झंगियानी के संग शादी की।

Preeti Jhangiani Parvin Dabas Love Story: बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास (Parvin Dabas) ने हाल ही में लहरें नेटवर्क से प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) संग अपने पहले मुलाकात के बारे में बताया। परवीन डबास ने बताया कि प्रीति संग पहली मुलाकात बहुत ही ज्यादा फनी थी। साथ में परवीन ने बताया कि कैसे दोनों पहले दोस्त बने और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। पूरे 2 साल डेट करने के बाद परवीन ने प्रीति झंगियानी के संग शादी की। और आज तक एक पावर कपल की तरह एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। प्रवीण और प्रीति हमेशा साथ ही नजर आते हैं फिल्मी पार्टीज और अवार्ड शो में।

लहरें नेटवर्क संग खास बातचीत के दौरान परवीन ने बताया कि कैसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह और प्रीति एक दूसरे के करीब आए। साथ में परवीन ने इस बात का भी खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान वह प्रीति संग एडवेंचर ट्रिप्स पर भी चले जाते थे। प्रीति झंगियानी और परवीन डबास की प्रेम कहानी को विस्तार से समझने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: One Mic Stand Season 2: ”वन माइक स्टैंड सीजन 2″ में काम करने पर सनी लियोन ने साझा किया अपना अनुभव!

Latest Posts

ये भी पढ़ें