Amjad Khan Death Anniversary : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) का जन्म 12 नवंबर 1940 में मुंबई में हुआ था। अमजद खान एक उम्दा कलाकार थे। उनकी दमदार एक्टिंग ने आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई रखी है। आपको बता दें कि अमजद खान के पिता जयंत खान भी एक एक्टर ही थे। यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि अमजद खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि आपको बता दे कि बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले एक्टर अमजद खान ने 27 जुलाई 1992 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कहा जाता है कि अमजद खान का अंतिम समय अच्छा नहीं रहा।
एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) ने साल 1951 में आई फिल्म नाज़नीन से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें परवरिश, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, हीरालाल पन्नालाल, देश प्रेमी, नास्तिक, सत्ते पे सत्ता, चमेली की शादी, हम किसी से कम नहीं, रॉकी, लव स्टोरी, कुर्बानी, नसीब, सुहाग, राम बलराम, सीता और गीता जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा । बता दे कि अमजद खान ने एक हीरो बनकर नहीं, बल्कि एक विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता था।
खबरों के मुताबिक बता दे कि अमजद खान (Amjad Khan) के बारे में कहा जाता है कि एक्टर चाय की काफी शौकीन थे। एक रिपोर्ट की माने तो एक्टर 1 दिन में कम से कम 50 कप से भी ज्यादा चाय पीते थे। अमजद खान के चाय के शौक की वजह से कैंटीन स्टाफ काफी परेशान रहते थे क्योंकि उनकी चाय के चक्कर में दूध खत्म हो जाता था। ऐसे में आपको बता दे कि कहा जाता है कि अपनी चाय की तलब को मिटाने के लिए और दूध की कमी ना हो इसलिए अमजद खान ने एक बार शूटिंग के सेट पर भैंस लाकर बंधवा दी थी।
बता दे कि एक्टर अमजद खान ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार फिल्मों से दर्शकों का दिल तो जीता ही है । मगर फिल्म शोले में उनके गब्बर सिंह के किरदार ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। वैसे खास बात आपको बता दे कि शोले फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार निभाने के लिए अमजद खान नहीं बल्कि डैनी मेकर्स की पहली पसंद थे। कहा जाता है कि उन दिनों एक्टर डैनी अपनी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग में काफी व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए अमजद खान का नाम सजेस्ट किया। बता दें कि शोले फिल्म में गब्बर सिंह के किरदार ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था। इस फिल्म में गब्बर सिंह का डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ आज भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है।
वैसे आपको बता दें कि इस डायलॉग को परफेक्शन के साथ बोलने के लिए अमजद खान में कुल 40 रिटेक लिए थे। आपको बता दें कि अपने आखिरी समय में अमजद खान मोटापे का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उनके लिए चलना फिरना दुश्वार हो गया था। ऐसे मैं आपको बता दे कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर अमजद खान अपनी फिल्म ‘ द ग्रेट गैंबलर’ की शूटिंग के लिए गोवा जा रहे थे, मगर फ्लाइट मिस होने की वजह से उन्होंने कार से जाने का फैसला किया। लेकिन जब वह कार से जा रहे थे तो एक ट्रक ने उनके कार को टक्कर मार दी थी। कहा जाता है कि यह एक्सीडेंट इतना ज्यादा भयंकर था कि इसमें अमजद खान के शरीर की हड्डियां तक टूट गई थी। इस दौरान अमजद खान कोमा में भी चले गए थे। लेकिन ठीक होने के बाद उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ गया था, जिसकी वजह से अमजद खान का वजन तेजी से बढ़ने लग गया। लेकिन फिर जुलाई 27,1992 को हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut की Emergency से अटल बिहारी वाजपेयी बने Shreyas Talpade का लुक आया सामने