Sulochana Latkar के देहांत पर भावुक हुए Abhishek Bachchan और Amitabh Bachchan, बोली यह बात  

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 04 जून 2023 को देहांत हो गया, उनके निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर में डूब गई है।

Abhishek  Amitabh Bachchan  emotional on Sulochana Latkar demise: जॉनी मेरा नाम (1970), कटी पतंग (1970) और कोरा कागज (1974) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 04 जून 2023 को लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। वे 94 वर्ष की थी।सुलोचना के देहांत के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर में चली गई है। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताब बच्चन जिन्होंने सुलोचना के साथ फिल्म मुकद्दर का सिकंदर (1978) में काम किया था, वे अभिनेत्री के निधन पर काफी भावुक हो गए है। इसके अलावा अमिताभ के बेटे अभिषेक भी सुलोचना के देहांत पर भावुक हो गए है। अमिताभ और अभिषेक दोनों ने दिवंगत अभिनेत्री के लिए एक पोस्ट साझा की है। 

अमिताभ ने सुलोचना के निधन पर भावुक होते हुए  अपने ब्लॉग में लिखा कि,  ‘’हमने अपने सिनेमा की दुनिया की एक और महान – सुलोचना जी को खो दिया है .. कोमल, उदार, देखभाल करने वाली माँ जिसने मेरे साथ कई फिल्मों में काम किया है .. वह कुछ समय से बीमार थी .. और आज दोपहर वह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई ..मैं उनके परिवार के साथ यहां की स्थिति की निगरानी कर रहा था.. लेकिन अंत में दुखद समाचार! हम ऐसी विषम परिस्थितियों में केवल प्रार्थना कर सकते हैं।’’

https://srbachchan.tumblr.com/ (अमिताभ बच्चन के ब्लॉग का लिंक)

इसी ब्लॉग में अमिताभ ने आगे लिखा कि,  ‘’आज काम भी था और मैं जलसा में वापस आने वाला था। लेकिन सुलोचना जी की खबर ने जलसा के शुभचिंतकों की सारी खुशी और खुशी छीन ली है ..अब लिखने में झिझक हो रही है..तो माफ़ कर दो..एक और दिन।’’

इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी सुलोचना को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है। अभिषेक ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’सुलोचना जी को एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के रूप में याद किया जाएगा, जिनके असाधारण कौशल और शिष्टता ने भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक लंबा प्रभाव डाला है। ओम शांति।’’बता दें कि, सुलोचना के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सेलीब्रेटीज ने शोक व्यक्त किया है। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में Sourav Ganguly समेत  में इन महान खिलाड़ियों पर आने वाली हैं बायोपिक फिल्में 

ताज़ा ख़बरें