Dharmesh Darshan  ने बताया Aamir Khan, Mela से  अपने भाई Faisal Khan का करियर बनाना चाहते थे, बोले मैं ‘मेला’ नहीं बनाना चाहता था, बताया फिल्म क्यों फ्लॉप हुई?

साल 2000 में आमिर खान और फैजल खान स्टारर फिल्म ‘मेला’ को पहले धर्मेश दर्शन डायरेक्ट नहीं करना चाहते थे।

Aamir Khan wanted to relaunch brother Faisal Khan through Mela: साल 2000 में आई आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैजल खान स्टारर फिल्म ‘मेला’ आज भी गांवों और कस्बों में टीवी पर खूब देखी जाती है। यह फिल्म सैटेलाइट पर बहुत बड़ी हिट है। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसके अलावा इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी निगेटिव रिव्यूज दिए थे। इसके अलवा इस तरह की फिल्म बनाने के लिए निर्देशक धर्मेश दर्शन और आमिर खान का उपहास उड़ाया गया था। लेकिन निर्देशक धर्मेश दर्शन खुद इस फिल्म को नहीं बनाना चाहते थे। धर्मेश ने हमें हाल ही में दिए एक विशेष इंटरव्यू में बताया है कि वे इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करना चाहते थे और फिल्म क्यों फ्लॉप  हुई?

धर्मेश ने फिल्म ‘मेला’ पर लहरें रेट्रो से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मैं मानता हूं कि यह फिल्म एक निराशा थी। लेकिन यह फिल्म डिजास्टर नहीं थे, इस फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस किया था। यह फिल्म राजा हिंदुस्तानी और धड़कन के बीच दब गई। इसके अलावा कई मीडिया के लोगों ने आमिर को नुकसान पहुंचने की कोशिश की। हालांकि, मैं ‘मेला’ नहीं बनाना चाहता था। लेकिन आमिर को फैजल (खान) का करियर पटरी पर लाना था। मैंने पहले उन्हें मना ही कर दिया था, लेकिन मेरी मां ने कहा कि तुमने उन्हें मना कर दिया और तुमने मुझे बताया यह कितनी अच्छी फिल्म है, तो इसे करो।’’ धर्मेश ने माना कि आमिर अपने भाई फैजल के करियर को सभालना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया। इसके अलावा धर्मेश ने यह भी बताया कि इस फिल्म से फैजल और ट्विंकल दोनों को ही फायदा हुआ था। धर्मेश ने बताय कि इस फिल्म के बाद फैजल ने दस फिल्में साइन की थी और ट्विंकल ने भी ‘मेला’ के बाद कई फिल्में साइन की थी।  

हालांकि ,धर्मेश की इन बातों से पता चलता है कि आमिर अपने भाई फैजल से कितना प्यार करते हैं? और फैजल द्वारा आमिर पर लगाए उनके करियर को खराब करने के आरोपों को भी निष्कासित करते हैं। 

ये भी पढ़ें: SRK ने पहले Deewana को करने से कर दिया था मना, फिर Guddu Dhanoa की इस बात पर शाहरुख ने इस फिल्म को किया था साइन

ताज़ा ख़बरें