Aamir Khan फिल्म Omkara में करना चाहते थे लंगड़ा त्यागी का रोल, लेकिन इस कारण से Saif Ali Khan को कर लिया गया था कास्ट

साल 2006 में आई विशाल भारद्वाज की बेहतरीन फिल्म ‘ओमकारा’ में लंगड़ा त्यागी का किरदार पहले आमिर खान निभाना चाहते थे।

Aamir Khan wanted to play Langra Tyagi in Omkara: साल 2006 में आई अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘ओमकारा’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान का एक अलग अवतार ही देखने को मिला था। फिल्म में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। हालांकि, पहले आमिर खान इस किरदार को निभाना चाहते थे और उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को इस बारे में बोला भी था। 

विशाल भारद्वाज ने हाल ही में ओमकारा में लंगड़ा त्यागी के रोल की कास्टिंग के बारे में मिड-डे को बताते हुए कहा कि, ‘’हम वह फिल्म साथ में कर रहे थे, इसलिए मैंने आमिर के साथ काफी समय बिताया। उनका साथ बहुत अच्छा है और उनके साथ घूमना मजेदार है। आमिर अपने मन की बातें साझा करते थे और मुझसे पूछते थे कि मेरे मन में भविष्य के लिए क्या योजना है। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि मेरे पास यह ओथेलो और यह लंगड़ा त्यागी का कैरेक्टर है। “उन्होंने मुझसे कहा, ‘जब भी आप यह फिल्म बनाएंगे, तो मुझे खुशी होगी अगर मैं इस रोल को निभाऊं।’’

विशाल ने बताया कि वे भी चाहते थे कि लंगडा त्यागी का रोल आमिर खान ही करें, लेकिन फिर आमिर ‘रंग दे बंसती’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए, जिसके चलते फिर विशान ने सैफ को इस रोल में कास्ट करने के बारे में सोचा। विशाल ने कहा कि, ‘’मैं बेतहाशा एक फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मैंने सोचा कि अगर यह किरदार आमिर को इतना उत्साहित कर सकता है, तो मैं किसी और स्टार को इससे उत्साहित कर सकता हूं। उस समय, मैंने सैफ का काम देखा था।’’

विशाल ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘दिल चाहता है’ में सैफ अली खान का काम काफी पसंद आया था। इसके बाद उन्होंने लंगड़ा त्यागी के रोल के लिए सैफ से कॉन्टैक्ट किया। विशाल ने कहा कि, मैंने उनसे पूछा क्या आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं? क्योंकि कोई सोच भी नहीं पाएगा कि आप वो रोल कर सकते हैं।  कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। लेकिन वह ऐसा करने के लिए तैयार थे। उसने वास्तव में मेहनत की अपने बाल कटवाने के अलावा। हमने बड़ी मेहनत से उन्हें बाल काटने के लिए मनाया क्योंकि वह बाल काटने को तैयार नहीं थे। इसके अलावा मैंने उनसे जितना मांगा उन्होंने उससे ज्यादा दिया।’’

ये भी पढ़ें: Manjunath Nayaker ने Malgudi Days से साझा किए कुछ अनकहे किस्से, बोले मैं अब कुछ प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट करना चाहता हूं

ताज़ा ख़बरें