- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Aamir Khan और Kajol की फिल्म Salaam Venky इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है

- विज्ञापन -

Aamir Khan- Kajol-Salaam Venky: अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री काजोल की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी दिनों बाद देखने को मिली है। दोनों अभिनेता पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आए थे।आमिर-काजोल साल 2006 में आई फिल्म ‘फना’ के बाद बड़े पर्दे पर दोबारा दिखे हैं। यह फिल्म 09 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों ने काफी दिनों बड़े पर्दे पर इस रोमेंटिक जोड़ी को देखा था। लेकिन अगर आप इस रोमेंटिक जोड़ी को दोबारा देखना चाहते हैं,तो आप के लिए एक खुशखबरी है। यह फिल्म अब ओटीटीट प्लेटफॉर्म पर भी देखी जा सकती है।

इस फिल्म को कल ओटीटी प्लटेफॉर्म जी5 पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म अब ऑनलाइन उपलब्ध है। इस बात की जानकारी खुद जी5 इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’वेंकी को सलाम कहने का समय आ गया है! आईये सुजाता और वेंकी के साथ जुड़ें क्योंकि वे एक ऐसी महत्वपूर्ण यात्रा पर निकल पड़े हैं जो आपको अपने जीवन के हर क्षण को मजेदार बनायेगी। #SalaamVenky अब #ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है, अभी देखें।’’

- विज्ञापन -

बता दें कि, यह फिल्म जी5 पर ऑनलाइन उपलब्ध तो है, लेकिन इस फिल्म को ऑनलाइन वही लोग देख सकेंगे जिनके पास जी5 का एनुअल सब्सक्रिप्शन। यह फिल्म अब ऑनलाइन उपलब्ध है, अगर आपके पास ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का सब्सक्रिप्शन है तो आप इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं। 

आपकों बता दें कि, 09 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सलाम वेंकी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि, फिल्म क्रिटक्स, निर्देशक और अभिनेताओं ने इस फिल्म की काफी तारीफी की थी। इस फिल्म में एक माँ और बेटे के संबंध की कहानी दिखाई गई। इस फिल्म में माँ का किरदार काजोल (सुजाता)  ने निभाया है। फिल्म में काजोल के बेटे का किरदार प्रतिभाशाली अभिनेता विशाल जेठवा ने निभाया है। 

- विज्ञापन -

यह फिल्म एक माँ के लिए उसके बेटे के प्रेम पर केंद्रित है, जोकि डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है। लेकिन उसकी माँ अपने बेटे को बेहतर जिंदगी देने के लिए सबकुछ करती है। इस फिल्म में आमिर खान का एक 15 मिनट का कैमियो भी है। इस फिल्म में आमिर को सुजाता (काजोल) की एक कल्पना मात्र दिखाया गया है। इस फिल्म को सलमान खान की फिल्म लव (1991)  की अभिनेत्री रेवती द्वारा निर्देशित किया गया है। निर्देशक के तौर पर रेवती की यह चौथी फिल्म है।

ये भी पढ़ें: Ramayana के Laxman Sunil Lahiri ने उनसे मिलने आए एक फैन को दिया यह सुनहरा तोहफा

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -