First Day First Show: बिहार के भागलपुर की टिक टॉक वायरल गर्ल संचिता बसु को पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ तेलुगु के बाद अब हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। अब संचिता की सुपर हिट फिल्म का मजा लोग हिंदी में भी ले पाएंगे।
सुर मूवीज के OTT प्लेटफार्म पर फ़िल्म को हिंदी में 23 ऑक्टोबर को रिलीज किया जाएगा ताकी हिंदी भाषी दर्शक फ़िल्म का आनंद ले सके। संचिता के चाहनेवाले दर्शक इस फिल्म को हिंदी में देखने के लिए काफी उत्त्साहित है।
ये भी पढ़े: Breaking: Pawan Singh, Nirahua और Khesari Lal को एक ही फिल्म में लेकर आएँगे Ashok Prasad Abhishek