भोजपुरीं फ़िल्मो के युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू (Pradeep Pandey Chintu) की फ़िल्म ‘माई बाबूजी के आशीर्वाद’ (Maai Babuji Ke Aashirwad) का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
माँ-बाप और बेटे के बीच के मार्मिक रिश्ते को फ़िल्म में बखूबी दर्शाया गया है। फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है, जिसे ट्रेलर में बखूबी देखा जा सकता है।
फ़िल्म में चिन्टू पांडे के साथ संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) और काजल यादव (Kajal Yadav) भी नजर आएंगी। पिता बने अवधेश मिश्रा (Awadhesh Mishra) का अभिनय लोगो का दिल जीत रहा है।
ये भी पढ़े: निर्माता प्रदीप शर्मा के बेटे की शादी में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह शामिल हुए !