Pakhi Hegde की Bhojpuri फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ के ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा, कहा – साउथ की तरह है फ़िल्म

मशहूर म्यूजिक कम्पनी विजय लक्ष्‍मी भोजपुरी ट्यून ने एक जबरदस्त फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ का ट्रेलर रिलीज किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म है।

Pakhi Hegde Bhojpuri film ‘Shiva Ka Surya’ Trailer: सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर कई गाने रिलीज कर चुकी मशहूर म्यूजिक कम्पनी विजय लक्ष्‍मी भोजपुरी ट्यून (Vijay Laxmi Bhojpuri Tune) ने एक जबरदस्त फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ का ट्रेलर रिलीज किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म है। इसमें चर्चित अभिनेता शिव कांतिमणि, भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde), निसार खान (Nisar Khan) और प्रीति शुक्ला (Preeti Shukla) मुख्य भूमिका हैं। फ़िल्म एक पारिवारिक कहानी पर बेस्ड है।

श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर से बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ (Bhojpuri Film Shiva Ka Surya) में एक्शन के साथ – साथ इमोशन और संवाद भी जुड़ा है। इसे देख दर्शकों ने फ़िल्म को साउथ फ़िल्म को तरह बताया है। फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई, जिसे निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी ने अपने स्टाइल में बनाया है। उन्होंने अपनी इस फ़िल्म में साउथ के तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया है, जिससे दर्शकों को इस फ़िल्म में एक्शन का भरपूर मजा आने वाला है।

ये भी पढ़े: Chintu Pandey,Rinku Ghosh और Raghav Nayyar के साथ Rani Chatterjee ने मनाया जन्मदिन

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ में साउथ के चर्चित अभिनेता शिव कांतिमणि और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं। फ़िल्म के निर्माता गन्ता श्रीनिवास राव और कोल्लीपुर श्रीनिवास हैं। निर्देशक सुब्बाराव गोसांग हैं। फिल्‍म में म्यूजिक ओम झा, डीओपी सूर्या प्रकाश और आर्ट शेरा का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफर रेडी राजू, बैकग्राउंड म्‍यूजिक जेबू, एक्‍शन रामकृष्‍णा और एडिटर संतोष हड़वडे हैं।

ये भी पढ़े: तेलगु स्टार Angad Kumar Ojha ने साईन किया तेलगु ओटीटी, तीन स्क्रिप्ट पर कर रहे हैं वर्क

ताज़ा ख़बरें