Kajal Raghwani Birthday: भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही है। ऐसे में उनके चाहने वाले और उनके करीबी उन्हें जन्मदिन की ढेरो शुभकामना दे रहे है। गुजरात में जन्मी काजल राघवानी ने यूपी और बिहार के दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनायी है। फिल्मो में कई तरह की भूमिका निभाने वाली काजल राघवानी असल ज़िन्दगी में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही उनके कई फोटोज और वीडियोस खूब वायरल होते है।
काजल राघवानी के सोशल मीडिया पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज है। अपनी अदाकारी और डांस वीडियो से हमेशा काजल राघवानी सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन अपने निजी जीवन को लेकर भी उनकी चर्चाये होती रहती है। चाहे बात हो खेसारी लाल यादव के साथ अनबन की या फिल्म से निकाले जाने की, काजल राघवानी हमेशा ही कई विवादों से जुडी रही है।
काजल राघवानी के अफेयर की खबरें कभी कई बार सामने आती रही है। पहले खेसारी लाल यादव के साथ तो अब प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ उनकी अफेयर की खबरें सामने आती रहती है। खेसारी लाल यादव के साथ उनके अफेयर की खबरों को काजल राघवानी अक्सर ही गलत बताती आयी है। काजल राघवानी ने अब तक कई फिल्मों में अभिनय किया है।
प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अब बैक टू बैक उनकी कई फिल्मे आने वाली है। ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के बाद अब काजल और चिंटू फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में एक साथ नजर आ रहे है। यह फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।