Bhojpuri Movie Song 2022: भोजपुरी फिल्मों के रोमांस किंग प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है। उनके रोमांस का हर कोई कायल हो रहा है। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म लव विवाह डॉट कॉम का रोमांटिक स्टेज सांग ‘लहँगा चलेलु लसार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
इस गाने में चिंटू और काजल राघवानी की रोमांटिक सिजलिंग केमेस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। यह वीडियो सांग ऑडियंस को मस्त कर देता है। गाने में चिंटू और काजल राघवानी ने आग लगा रखी है। इस सांग को सिंगर प्रियंका सिंह और नीलकमल सिंह ने साथ मिलकर गया है। लिरिक्स श्याम देहाती और संगीत रजनीश मिश्रा का है।
वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर काजल राघवानी नौटंकी डांस कर रही हैं। भारी तादाद में नौटंकी डांस देखने आए दर्शकों के बीच में प्रदीप पांडेय चिंटू रोमांटिक मूड में स्टेज पर चढ़कर काजल के साथ डांस मस्ती करने लगते हैं। अगर बात करें काजल राघवानी की तो वे अपनी फिल्मों और गानों से दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं भूलती हैं। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपने फैन्स से सीधे तौर पर जुड़ी रहती हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं. निर्देशन का काम अनंजय रघुराज ने किया है. रत्नाकर कुमार ने प्रस्तुत किया है। को-प्रोड्यूसर पदम सिंह हैं। पीआर डब्लूडब्लूआर टीम है। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू ,आम्रपाली दुबे के साथ अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडेय, संजय यादव और ज्योति पांडे अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा काजल राघवानी ने स्पेशल अपीयरेंस दी है। इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है और लिरिक्स श्याम देहाती, राजेश मिश्रा और आजाद सिंह ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने की है।
ये भी पढ़ें: Exclusive: खेसारी लाल यादव के साथ हो रहे विवाद पर एक्टर देव सिंह ने जो कहा, उसे जरूर सुनना चाहिए