Ankush Raja-Poonam Yadav Song: बहुत कम समय में मोस्ट पॉपुलर सिंगर बन चुके अंकुश राजा (Ankush Raja) का नया दर्द भरा गाना ‘हमरा दिल के बेमारी बा” अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
गाने को अंकुश राजा ने अलग अंदाज में गाया है। गाने की थीम बड़ी प्यारी है। प्यार, दिल टूटना, ब्रेकअप, के टॉपिक पर अंकुश राजा का गीत यूजर्स को पसंद आ रहा है। इस के वीडियो में अंकुश राजा के साथ फ़िल्म अभिनेत्री पूनम यादव बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu Sad Song: अरविंद अकेला कल्लू का सैड सांग ‘दिल ना रिपेयर होला हो’ का इंटरनेट पर छाया जादू