Bhojpuri Film Saath choote na sathiya: कोरोना काल के बीच अब काफी लंबे समय बाद भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई हैं। इस बीच अब बेहतरीन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय बी बी जायसवाल प्रोडक्शन्स बैनर तले भोजपुरी फिल्म साथ छूटे ना साथिया की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके भव्य मुहूर्त के साथ शुरू की गई। केंद्रीय भूमिका में कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके सिनेस्टार जय यादव हैं। फिल्म की नायिका करोड़ो दिलों की धड़कन सिनेतारिका निधि झा हैं। इस फिल्म से टिक टॉक स्टार और एमएक्स टकाटक स्टार मुकेश जायसवाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। उनका साथ नायिका रिचा दीक्षित दे रही हैं। उनकी चौकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। इस फ़िल्म को लेकर फिल्म बी.बी. जायसवाल काफी एक्साईटेड हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज की जाएगी, जोकि दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड होगी। यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक है, जोकि हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री से जुडी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहे लहरें के साथ।
बी बी जायसवाल प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘Saath choote na sathiya’ की शूटिंग शुरू
Bhojpuri Film Saath choote na sathiya: बेहतरीन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय बी बी जायसवाल प्रोडक्शन्स बैनर तले भोजपुरी फिल्म साथ छूटे ना साथिया की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके भव्य मुहूर्त के साथ शुरू की गई। केंद्रीय भूमिका में कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके सिनेस्टार जय यादव हैं। फिल्म की नायिका करोड़ो दिलों की धड़कन सिनेतारिका निधि झा हैं।