Shyamli Srivastava Exclusive Interview: भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा श्यामली श्रीवास्तव की नयी फिल्म ‘पग फेरा’ का मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई में किया गया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही श्यामली ने इस फिल्म से जुडी खास बाते शेयर किये।
लहरें से खास बातचीत के दौरान श्यामली श्रीवास्तव ने बताया की आखिर क्यों उन्होंने भोजपुरी में कम फिल्मे की और क्या वजह से ज्यादा फिल्मो में उन्होंने अभिनय नहीं किया। पूरी बात जानने के लिए यह वीडियो पूरा देखिये।