Pradeep Pandey Chintu-Kajal Raghwani Interview: भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी ने मुंबई में अपने नयी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है ‘ के स्पेशल गाने की शूटिंग की। इस मौके पर लहरें से खास बातचीत के दौरान दोनों ने अपनी जोड़ी के बारे में बात की। साथ ही अपनी कई फिल्मो को लेकर भी बात की।
दोनों कलाकार बैक टू बैक अपनी कई फिल्मे लेकर आ रहे है जिनकी शूटिंग भी वे कर रहे है। दोनों की फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ भी इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़े: Bhojpuri Movie: जानिए कब रिलीज होगी चिंटू पांडे और आम्रपाली की फ़िल्म ‘लव विवाह.कॉम’