Video: रिलीज़ हुई आनंद ओझा-काजल राघवानी की फिल्म ‘रण’, खुद थिएटर जा पहुंचे एक्टर अपनी फिल्म देखने

भोजपुरी 'रण' बिहार में रिलीज़ की गई है फिल्म के एक्टर आनंद ओझा फिल्म देखने थिएटर पहुंचे जहा फैंस ने उन्हें घेर लिया

Anand Ojha-Kajal Raghwani Movie: भोजपुरी फिल्म ‘रण’ बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। इस फिल्म में एक्टर आनंद ओझा और काजल राघवानी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।

आनंद ओझा अपनी फिल्म ‘रण’ को देखने खुद सिनेमाघरों में पहुचे और दर्शको से फिल्म के लिए प्रतिक्रिया भी ली। भोजपुरी फिल्म दर्शको से मिल आनंद ओझा का दिल भी खुश हो गया।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Song: रैपर हितेश्वर लेकर आ रहे फोक रैप पहली बार भोजपुरी में

Latest Posts

ये भी पढ़ें