Hrishikesh Mukherjee और Yash Chopra की फिल्मों से प्रेरित होकर Karan Johar बने हैं फिल्म मेकर, जानिए करण की 10 पसंदीदा फिल्में

निर्माता निर्देशक करण जौहर आज अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी 10 पसंदीदा फिल्मों के नाम,जिसे देखकर वो फिल्म मेकर बनने के लिए प्रेरित हुए हैं

Karan Johar Shares The Films That Made Him A Filmmaker: बॉलीवुड के आज के दौर के फिल्म निर्माताओं में करण जौहर का नाम शामिल है। जिसने अपने अलग विषय व फिल्म मेकिंग विधा से इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। करण जौहर ने फिल्मों में पहले दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से जुड़े और बाद में शाहरुख खान के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है की ब्लॉकबस्टर कामयाबी से अपने निर्देशन करियर की जबरदस्त शुरूआत की। उसके बाद तो एक बढकर एक फिल्में करण जौहर ने निर्देशित की और प्रोड्यूस भी की हैं। करण जौहर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ चुनिंदा फिल्मों के नाम, जिसे देखकर करण फिल्म मेकर बनने के लिए प्रेरित हुए हैं।

अपनी 10 पसंदीदा फिल्मों के बारे में करण जौहर ने लहरें से बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्हे ये फिल्में प्रेरित करती हैं और क्यों इस फिल्मों के मेकर्स को वो पसंद करते हैं। लहरे के इस पोडकास्ट में करण जौहर ने ये भी बताया कि वो गुजरे जमाने के फिल्म मेकर ऋषिकेश मुखर्जी और यश चोपड़ा के बहुत बड़े फैन रहे हैं। ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों के बारे में करते हुए करण ने कहा कि ऋषि दा की फिल्में चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं। यश चोपड़ा के बारे में और उनकी फिल्मों के बारे में करण ने कहा कि यश अंकल की फिल्मों को देखकर उन्हे फिल्म मेकर बनने की प्रेरणा मिली और वो एक कामयाब फिल्म मेकर बन पाए हैं।

राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि गांधीगिरी को नये सिरे से परिभाषित करती ये फिल्म समाज को एक अच्छा संदेश देती है और चेहरे पर हंसी लाकर मनोरंजन भी करती है। ऐसी ही फिल्में उनकी प्रेरणा का स्रोत रही हैं। करण जौहर की टॉप 10 पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में राज कपूर की आवारा से लेकर शोले,लगान,सत्या,लगे रहो मुन्नाभाई,चकदे इंडिया,मासूम,लम्हे और कभी कभी जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं। जो करण को बहुत ही पसंद हैं।

करण जौहर के साथ लहरें पोडकास्ट का ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप लहरें पोडकास्ट का यूट्यूब चैनल क्लिक कर सकते हैं। करण जौहर की पिछले रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जो हिट साबित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन काफी सालों बाद करण जौहर ने किया था। इसमें रणवीर सिंह,आलिया भट्ट,धर्मेंद्र,शबाना आजमी जैसे कलाकार नजर आए थे।

ये भी पढ़े: Aamir Khan की Jo Jeeta Wohi Sikandar के 32 साल, Akshay Kumar ने भी दिया था ऑडिशन, हॉलीवुड फिल्म ब्रेकिंग अवे जैसी थी फिल्म

ताज़ा ख़बरें