Saudi Arabia का फरमान अब हज करने के लिए लेना होगा कोरोना वैक्सीन का टीका

सऊदी अरब के समाचार पत्र Okaz की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी में हज आने वाले सभी यात्रियों को वैक्सीन जरूरी है और यह हज यात्रा का परमिट प्राप्त करने के लिए एक मुख्य शर्त है।

Saudi Arabia Announces Hajj Pilgrims Without Covid-19 test not allowed: कोरोना (Corona) काल के बीच में अब नई खबरें सामने आ रही है। दरअसल अब सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अपने यहां हज के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन (Saudi Arabia Announces Hajj Pilgrims) का टीका लगवाना आवक्षक कर दिया है।

जी हां… आपको बता दे सऊदी अरब के समाचार पत्र Okaz की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी में हज आने वाले सभी यात्रियों को वैक्सीन जरूरी है और यह हज यात्रा का परमिट प्राप्त करने के लिए एक मुख्य शर्त है। रिपोर्ट के अनुसार बिना वैक्सीन के किसी को भी इस साल हज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़े: Assembly Election 2021: जानिए आखिर क्यों 5 राज्यों के चुनाव में NRI नहीं डाल सकेंगे वोट?

इतना ही नहीं, सऊदी अरब (Saudi Arabia) के स्वास्थ्य मंत्री के बताया है कि हज के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मियों को भी पहले से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ्यकर्मी हज पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को मेडिकल सुविदा उपलब्ध कराएंगे। सऊदी अरब की तरफ से यह भी कहा गया है जो लोग कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सिनेशन पूरा कर चुके होंगे उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सावधानी के तौर पर सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हज यात्रियों के लिए वैक्सीन जरूरी की है। पिछले साल जब दुनियाभर में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी तो सऊदी अरब ने सीमित संख्या में हज यात्रियों की अनुमती दी थी। सामान्य हालात में सालभर में भारत से 2 लाख लोगों को हज यात्रा का परमिट मिलता है जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा है।

सऊदी अरब में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े हैं, अबतक सऊदी अरब में कुल मिलाकर 3.78 लाख से ज्यादा कोरोना केस आ चुके हैं और 6500 से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि अब सऊदी अरब में कोरोना वायरस काफी हद तक काबू में है और सिर्फ 2500 के करीब एक्टिव मामले बचे हैं।

ताज़ा ख़बरें