Chunky Panday के नाम के पीछे की है बड़ी रोचक कहानी, जानिए Pahlaj Nihalani ने डेब्यू फिल्म में चंकी का फनी नाम रखने की थी कोशिश

90 के दशक में चंकी पांडे का नाम हर किसी की जुबान पर था। इंडस्ट्री चंकी को एक उभरता हुआ सुपरस्टार के तौर पर देख रही थी

From Suyash To Chunky The Making Of A Bollywood Star: मुंबई के मशहूर डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता चंकी पांडे के अभिनेता बनने की कहानी बड़ी ही रोचक है। परिवार में हर कोई चाह रहा था कि वो डॉक्टर बने लेकिन चंकी का मन पढ़ाई से कहीं ज्यादा एक्टर बनने में था और चंकी पांडे ने अपना ये सपना पूरा भी किया। 90 के दशक में चंकी पांडे का नाम हर किसी की जुबान पर था। इंडस्ट्री चंकी को एक उभरता हुआ सुपरस्टार के तौर पर देख रही थी लेकिन सलमान खान,शाहरुख खान और आमिर खान के उदय ने चंकी का करियर पटरी से उतार दिया। बावजूद इसके चंकी पांडे ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं और बांग्लादेश में तो चंकी तो वहां के शाहरुख खान के नाम से जाना जाता है।

हाल ही में चंकी पांडे ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से लहरें रेट्रो के लिए खास बातचीत की है। इस बातचीत में चंकी ने अपने कई चीजों का खुलासा किया है। जिसमें उन्होने ये भी बताया कि कैसे उनका नाम चंकी पांडे पड़ा और फिर वो इस नाम से आगे जाने गए। सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान ने जब चंकी से पूछा कि आप सुयश से चंकी कैसे बन गए। तब चंकी ने मुस्कुराते हुए इस जवाब देते हुए कहा कि जब वो पैदा हुए थे। तब उनकी मां उन्हे विजय कह कर पुकारती थी, लेकिन मेरे दादा जी ने मेरा नाम सुयश पांडे रखा था। जो कि काफी टफ नाम था। सु का मतलब था अच्छा और यश का मतलब सक्सेज था।

इसके आगे चंकी ने कहा कि मैं करीब दो से तीन महीने का था। तो मेरी सिस्टर किरण मुझे गोद में लेकर खिलाती थी और वो प्यारी से चंकी चंकी कहती थी। तो मैं हंसता खेलता था। तो ये चंकी लोगों के जेहन में स्टक कर गया। हालाकि स्कूल में मेरा नाम सुयश ही लिखा था। क्योंकि चंकी नाम से उस वक्त मैं भी थोड़ी इबैरेस फील करता था, लेकिन बावजूद इसके ये नाम क्लिक कर गया और फिर चंकी मेरा नाम पड़ा गया। इस बात का खुलासा किरण ने किया था कि मैंने ही तुम्हारा नाम चंकी रखा था। इस बारे में आगे चंकी कहते हैं कि जब उन्हे उनकी पहली फिल्म आग ही आग में ब्रेक मिला। तब प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने कहा कि तुम्हारा नाम क्या रखा जाए।

अभिनेता चंकी के मुताबित पहलाज निहलानी ने चंकी का नाम चंद्रात्मा पांडे रखा था। जो काफी फनी नाम था और वो नाम समझ में नहीं आ रहा था लेकिन पहलाज जी के बच्चों ने कहा कि चंकी नाम अच्छा है और इस तरह चंकी पांडे नाम फिल्म की क्रेडिट में रखा गया और मैं सुयश से चंकी पांडे बन गया और इसी नाम से शोहरत हासिल की। चंकी पांडे ने आग ही आग फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की और इसके बाद पाप की दुनिया और तेजाब फिर आँखे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से स्टार बन गए। चंकी के साथ भारती एस प्रधान का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रों यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: जानते हैं 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही Mamta Kulkarni का Govinda, Aamir Khan जैसे सितारों के साथ काम करने का कैसा था…

ताज़ा ख़बरें