Dalljiet Kaur ने दूसरी शादी के टूटने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर बढ़ाई हलचल, Extra Marital Affairs को लेकर फैन्स से पूछा सवाल?

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर कई अटकले लगाई जा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर फैन्स सवाल पूछा है। जिसे लेकर शादी के टूटने की आशंका लगाई जा रही है

Dalljiet Kaur Breaks Silence On Her Second Marriage: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर से अपनी दूसरी शादी के टूटने की अटकलों को लेकर सुर्खियों में हैं। जानकारी के मुताबिक वो अपने पति निखिल पटेल का कीनिया वाला घर छोड़कर भारत वापस आ गई हैं। रिपोर्ट्स की माने तो पति निखिल पटेल और दलजीत कौर दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और एक दूसरे की साथ वाली फोटोज भी हटा दी है। इस बीच दलजीत कौर ने अपने एक लेटेस्ट वीडियो शूट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पहली बार शादी के टूटने पर रिएक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए पहले दलजीत ने एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर फैन्स से सवाल पूछे हैं। सवाल है कि एक्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को लेकर आपके क्या विचार हैं। किसे जिम्मेदार माना जाना चाहिए। ऑप्शन एक में लड़की, दूसरे में पति और तीसरे ऑप्शन में वाइफ का विकल्प दिया गया है। दलजीत के इस सवाल से यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि क्या उनके पति का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। इस इंस्टा स्टोरी के अलावा दलजीत ने दुल्हन के शूट वाली एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए उनकी टीम की ओर से लिखा है कि उसने अपने बच्चों के हित की खातिर इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। जबकि उनका परिवार उनका हाथ पकड़े इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है जो उन्हे गिरने नही देगा। वो बस इंतजार कर रही हैं।

आपको बता दें कि दलजीत ने पिछले साल 18 मार्च को एनआरआई निखिल पटेल से धूमधाम से शादी की थी और इंडिया छोड़ पति के साथ कीनिया चली गई थी। वहां वो बहुत खुश थी और सोशल मीडिया पर लगातार शादी और शादीशुदा जि़ंदगी व कीनिया की लाइफ कैसे चल रही है, फैन्स को शेयर किया करती थी और वहां उन्होने एक यूट्यूब चैनल भी खोला था ताकि वो फैन्स से संपर्क में रह सके। पर करीब साल भर के बाद हालात बदलते नजर आए और अब दूसरी शादी टूटने के कगार पर खड़ी है।

इससे पहले दलजीत कौर ने पहली शादी टीवी अभिनेता शालीन भनोट से की थी। शालीन भनोट से अलग होने के बाद दलजीत ने निखिल से दूसरी शादी की थी। शालीन भनोट से दलजीत को एक बेटा भी है। अब देखना ये है कि दलजीत की शादीशुदा ज़िंदगी के हालात कब तक ठीक होते हैं। पर इससे दलजीत के फैन्स चिंतित जरूर हैं।

ये भी पढ़े: Tejasswi Prakas h के फैंस को बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिया TV छोड़ने का फैसला, जानें क्या है वजह?

ताज़ा ख़बरें