Cannes में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीत पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी Anasuya Sengupta, कभी Bollyood ने कर दिया था रिजेक्ट

कोलकाता की रहने वाली अनुसुइया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टीवल 2024 में फिल्म द शेमलेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर पहली भारतीय महिला बन गई हैं। जिसे ये पुरस्कार मिला है

Anasuya Sengupta’s Cannes Film Festival Victory: इन दिनों फ्रांस में फैशन और फिल्मों का मेला कांन्स फिल्म फेस्टीवल के रूप में चल रहा है। जहां कई भारतीय अभिनेत्रियों जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन,अदिति राव हैदरी,अवनीत कौर ने कांन्स में अपने फैशन का जलवा बिखेरा है। कान्स से इस बीच एक ऐसी अच्छी खबर भी आई है। जहां कोलकाती की रहने वाली एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता को फिल्म द शेमलेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है। कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली अनसुइया पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं। जिन्हे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अनसुइया सेनगुप्ता आखिर हैं कौन।

एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता को कान्स में ये पुरस्कार अन सर्टेन रिगाड सेगमेंट में फिल्म द शेमलेस के लिए मिला है। इस फिल्म को बुल्गारियन फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाया है। जो दो सेक्स वर्कर्स की कहानी पर बेस है। अनसुइया के अलावा इस फिल्म में ओमारा शेट्टी भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भारत व नेपाल में की गई है। कॉन्स्टेंटिन बोजानोव पहले इस फिल्म को एक एनिमेटेड फिल्म के तौर पर बनाना चाहते थे, लेकिन जब कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम कर रही अनसुइया सेनगुप्ता से मुलाकात की, तो उनका इरादा फिर बदल गया और फिर अनसुइया को लेकर ही इन्होने फिल्म बना ली और अब नतीजा सबके सामने है।

बात अगर अनसुइया की करें, तो अनसुइया ने साल 2009 में एक बंगाली फिल्म में अपने करियर का आगाज़ किया था और बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस काम करने का सपना लेकर मुंबई आ गई थी। मुंबई में अनसुइया के भाई भी थे। इसलिए अनसुइया को लगा कि यहां आसानी से काम मिल जाएगा, लेकिन अनसुइया को यहां काफी संघर्ष के बाद भी बतौर एक्ट्रेस कोई खास काम नहीं मिला। इसके बाद अनसुइया फिल्मों में ही प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम करने लगी। बुल्गारियन फिल्म मेकर से अनसुइया की मुलाकात बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में ही हुई थी। फिर उन्होने अनसुइया के एक्टिंग टैलेंट को पहचाना और द शेमलेस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बना दिया।

अनसुइया सेनगुप्ता ने टीवी शो मसाबा मसाबा के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया था। बहरहाल अनसुइया ने ये पुरस्कार समलैंगिक समुदाय व दुनियाभर में हासिए पर रहने वाले लोगों के लिए समर्पित किया है।

ये भी पढ़े: Hrishikesh Mukherjee और Yash Chopra की फिल्मों से प्रेरित होकर Karan Johar बने हैं फिल्म मेकर, जानिए करण की 10 पसंदीदा फिल्में

ताज़ा ख़बरें