कल्लू और यामिनी सिंह की हॉट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मोरंजन करने को तैयार हैं। कल्लू और यामिनी सिंह इन दिनों अपनी नयी फिल्म “जब प्यार केहू से हो जाला” की शूटिंग में व्यस्त हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस फिल्म का मुहूर्त हुआ और शूटिंग भी शुरू हो गयी है। इस फिल्म में यामिनी और कल्लू प्रेमी और प्रेमिका का किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म फुल इंटरटेनिंग सिनेमा है, जो कि सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आने वाली है। अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी ने अब तक कई भोजपुरी फिल्में एक साथ की हैं और उनकी रोमांटिक जोड़ी काफी पसंद की जाती है। उनमें कमाल की अंडरस्टैंडिंग और दोनों के बीच गजब की ट्यूनिंग है।
लखनऊ में नयी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं कल्लू और यामिनी सिंह
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓