Rekha और Farzana के लिव-इन रिलेशनशिप की खबरों को Yasser Usman ने बताया बकवास, कहा ऐसा किताब में कहीं नहीं लिखा है

यासिर उस्मान ने रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरजाना के लिव इन रिलेशनशिप को लेकर छपी खबरों को बकवास बताया है। यासिर ने गुस्से में कहा कि इस तरह की पत्रकारिता समाज के लिए सही नहीं है

Yasser Usman Reacts On Rekha Biography: बीते दिनों गुजरे जमाने की अभिनेत्री रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरजाना को लेकर कई तरह की खबरें पढ़ने को मिली थी। जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरजाना सालों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। इसके अलावा फरजाना को ही रेखा के पति मुकेश की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा था। मीडिया में रेखा को लेकर ऐसी खबरें खूब चटखारे मार के पढ़ी जा रही था। पर अब इन खबरों को लेकर रेखा पर लिखा किताब के लेखक यासिर उस्मान ने नाराजगी जाहिर की है।

यासिर उस्मान ने रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरजाना के लिव इन रिलेशनशिप को लेकर छपी खबरों को बकवास बताया है। यासिर ने गुस्से में कहा कि इस तरह की पत्रकारिता समाज के लिए सही नहीं है, जो बिना फैक्ट चेकिंग के खबरें छापती चली जाए। यासिर ने कहा कि मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में कहीं भी लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। जो भी खबरें इसे लेकर प्रकाशित की गई हैं। वो गलत व बकवास हैं।

यासिर ने सभी मीडिया हाउस से अपील किया है कि जिसने में इस तरह की खबरें प्रकाशित की हैं और उनकी किताब का हवाला दिया है। वो सभी अपनी खबरों में सुधार कर ले। नहीं तो वो कानूनी एक्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। यासिर उस्मान ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट में लिखा है कि मेरी किताब रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी के हवाले से रेखा के अपनी सेक्रेटरी लिव इन का आरोप लगाने वाले न्यूज आर्टिकल्स पूरी तरह से फर्जी, मनगढ़त और गलत हैं। तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। इनका इरादा सिर्फ सनसनी पैदा करना है। मैं ये कहना चाहता हूं कि मीडिया में जो भी बातें क्वोट कर लिखी गई हैं वैसा मेरी किताब में कहीं भी नहीं लिखा हुआ है। इसके अलावा मैंने अपनी किताब में लिव-इन रिलेशनशिव या फिर किसी तरह के सेक्सुअल रिलेशनशिप की बातें मैंने अपनी किताब में नहीं लिखी हैं।

यासिर ने आगे लिखा है कि यह गलत आर्टिकल्स खराब क्लिकबेट पत्रकारिता का परिणाम हैं और हर साल इसका उदाहरण देखने को मिलता ही रहता है। अगर मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी से जुड़े इन आर्टिकल्स में तुरंत सुधार नहीं किया गया, तो हम जिम्मेदार पब्लिकेशन्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। आपको बता दें कि लेखक यासिर उस्मान ने रेखा पर एक किताब लिखी है। जिसमें रेखा के जीवन के बारे में कई बातों का खुलासा किया गया है।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar की OMG2 में सेंसर ने लगाए 20 Cuts, A Certificate के साथ रिलीज होगी फिल्म ? तो KRK ने फिल्म का उड़ाया…

ताज़ा ख़बरें