Gadar 2 फिल्म बनने में इसलिए लग गए 22 साल, निर्देशक Anil Sharma ने बताई इसकी असली वजह

फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वेल रिलीज होने में 22 सालों का वक्त कैसे लग गया। हाल ही में इस रहस्य से फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने परदा उठाया है

Why Gadar 2 Took 22 Years To Be Made: साल 2001 में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वेल गदर 2 सिनेमाघरों में 22 साल बाद रिलीज हो तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और अब फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। गदर 2 रिलीज होने से पहले ही फिल्म निर्माताओं ने गदर एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज कर दर्शकों की उत्सुकता बरकरार रखी है और अब गदर 2 को लेकर फैन्स और दर्शक बेकरार हैं। पर सवाल ये उठता है कि आखिर इस फिल्म का सीक्वेल रिलीज होने में 22 सालों का वक्त कैसे लग गया। हाल ही में इस रहस्य से फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने परदा उठाया है।

फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान से लहरें के लिए बातचीत के दौरान इस बारे में कहा कि उन्होने गदर 2 बनाने के लिए करीब 50 से ज्यादा कहानियां रिजेक्ट कर दी थी। क्योंकि उन्हे गदर एक से रिलेटेड कोई कहानी नहीं मिल रही थी जो दर्शकों के दिलों तक सीधा दस्तक दे। जो भी कहानियां सामने थी वो प्रभावशाली नहीं थी। ऐसे में वो गदर एक प्रेम कथा का नाम लेकर कोई बेकार सी स्टोरी में बनी फिल्म का पार्ट 2 नहीं दिखाना चाहते थे। इससे गदर का नाम ही खराब होता। इसलिए अच्छी कहानी की तलाश में 22 सालों का सफर हो गया।

हम और हमारे राइटर शक्तिमान इस कोशिश में लगे थे कि गदर 2 बनानी है और सनी देओल व अमीषा पटेल को पहले ही गदर 2 के लिए साइन कर लिया था। एक दिन लेखक शक्तिमान उनके पास आए और बोले सर बहुत ही सॉलिड आइडिया दिमाग में आया है। उस वक्त अनिल शर्मा जी नवरात्रि की पूजा कर रहे थे। पूजा खत्म होने के बाद शक्तिमान के साथ बैठे और कहानी सुना और राइटर का चेहरा देखकर ही समझ गए कि ये कहानी फाइनल हो चुकी है। फिर उन्होने तुरंत जी स्टूडियो को संपर्क किया। वो भी इस नई कहानी पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हो गए और अब गदर 2 फिल्म रिलीज को तैयार है।

अनिल शर्मा ने आगे बताया कि ये फिल्म पिता पुत्र की कहानी है। जो 1971 के भारत और पाकिस्तान युध्द के बैक ग्राउंड पर बुनी गई है। इस फिल्म में चीजों को रियल दिखाने के लिए असली एक्शन सीन्स की शूटिंग की गई है। वीएफएक्स का इस्तेमान न के बराबर करते हुए असली धमाके व असली गाड़ियां धमाके से उड़ाई गई हैं। इसके अलावा अनिल शर्मा ने इस बातचीत में ये भी कहा कि उन्होने फिल्म शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी,विवेक शौक,आनंद बक्शी आदि को काफी मिस किया। जो अब हमारे बीच नहीं है। आगे शर्मा जी ने कहा कि फिल्म में मनीष वाधवा के रूप में उन्हे अमरीश जी का अच्छा विकल्प मिला है। जिसकी अदायगी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

ये भी पढ़े: Hrithik Roshan की Koi Mil Gaya में Yash Chopra ने ऐसा क्लाईमैक्स रखने की दी थी सलाह, लेकिन Aditya Chopra ने फिल्म का क्लाईमैक्स…

ताज़ा ख़बरें