आपको याद है ये भोली सूरत वाला हीरो? गोविंदा संग दी कई फ़िल्में, फिर इंडस्ट्री से हुआ गायब, जानें अब कहां?

हरीश कुमार को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'आ गया हीरो' में देखा गया था जिसमें वह गोविंदा के साथ ही नजर आए थे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता गोविंदा के साथ कई हिट फिल्म देने वाले इस चेहरे को आप पहली नजर में ही पहचान गए होंगे। जी हां.. गोविंदा के साथ नजर आ रहे इस हीरो ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया और एक समय पर यह हर दूसरी फिल्म में दिखाई देते थे, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गए और अभी तक किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। तो चलिए जानते हैं इस अभिनेता ने आखिर इंडस्ट्री को क्यों छोड़ दिया था?

छोटी सी उम्र में शुरू की एक्टिंग
बता दें इस अभिनेता का नाम हरीश कुमार है जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। 1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्मे हरीश कुमार ने केवल 4 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 4 साल की उम्र में कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया और 15 साल की उम्र में उन्हें पहले लीड फिल्म मिल गई थी। इतना ही नहीं बल्कि हरीश कुमार ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वह गोविंदा के साथ ‘कुली नंबर वन’ और ‘आंटी नंबर वन ‘ जैसी फिल्मों में नजर आए और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

क्यों छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री?
उन्होंने ‘प्रेम कैदी’, ‘तिरंगा’ ‘मुकदमा’, ‘छोटा चेतन’ और ‘बुलंदी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन साल 2001 के बाद वह इंडस्ट्री से दूर हो गए। बता दे हरीश कुमार को आखिरी बार फिल्म ‘इंतकाम’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।

इसके पीछे का कारण पूछा गया तो पता चला कि अभिनेता का वजन अचानक बढ़ने लगा था जिसकी वजह से उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया। मोटापे के कारण उनके लुक में काफी बदलाव आ गया था जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म करना छोड़ दी। इसके बाद हरीश कुमार ने खुद को फिट किया और फिर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘आ गया हीरो’ से उन्होंने फिर वापसी की। इस फिल्म में भी वह गोविंदा के साथ ही नजर आए थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। रिपोर्ट की माने तो इन दिनों अभिनेता अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में है।

ये भी पढ़ें: ‘एक टेक के बाद दूसरा टेक नहीं देते थे Rishi, सेट पर देते थे खूब गालियां…’ Nana Patekar ने बताई सच्चाई!

ताज़ा ख़बरें