जब फिल्म फ्लॉप होने पर कर्ज में डूबा ये सुपरस्टार, उठाया करोड़ों का नुकसान, फ्रेंच सर्कस में करना पड़ा था काम!

ये अभिनेता 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। वह खासकर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। इनका नाम देश भर के सबसे ताकतवर पुरुष में शामिल है।

फिल्म एक जुआ की तरह है जो बॉक्स ऑफिस पर कितना पैसा कमाएगी यह कोई नहीं बता सकता। कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानी कमजोर होती है लेकिन दर्शक इन फिल्मों का इतना प्यार देते हैं कि यह करोड़ छाप लेती है तो कई फिल्में ऐसी होती है जो अच्छी कहानी के बावजूद दर्शकों पर अपना जादू नहीं बिखेर पाती है और यह फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो जाती है। आज हम बात करेंगे इंडस्ट्री के एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिनकी फिल्म फ्लॉप हुई तो इन्हें खुद को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यहां तक कि वह कर्ज में डूब गए और इस कर्ज को चुकाने के लिए उन्हें एक सर्कस में भी काम करना पड़ा। तो चलिए जानते हैं इस अभिनेता के बारे में..

कौन है ये एक्टर?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विद्युत जामवाल के बारे में। जी हां.. विद्युत जामवाल 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। वह खासकर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि विद्युत का नाम देश भर के सबसे ताकतवर पुरुष में शामिल है।

हाल ही में विद्युत जामवाल की सपोर्ट एक्शन फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद थी। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म को विद्युत ने प्रोड्यूस भी किया था लेकिन क्रैक बॉक्स ऑफिस पर धरी की धरी रह गई। यही वजह कि, विद्युत को इसके लिए भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा।

छलका अभिनेता का दर्द
पिछले दिनों हुए इंटरव्यू के दौरान खुद विद्युत जामवाल ने यह बात कुबूल की थी कि इस फिल्म को करने के बाद वह कर्ज में डूब गए थे। उन्होंने कहा कि, “मैंने बहुत सारे पैसे खो दिए (क्रैक की फ्लियेर के कारण)। मेरे लिए सबसे जरूरी बात ये थी कि मैं इससे कैसे निपटूंगा। पैसे खोने के साथ बहुत सलाह भी मिलती हैं। जिन लोगों ने अतीत में पैसा खो दिया है और दोस्त जो वास्तव में आपकी परवाह करते हैं.. क्रैक की रिलीज के बाद, मैं एक फ्रेंच सर्कस में शामिल हो गया और लगभग 14 दिन बिताए उन एलिट लोगों के साथ बिताए।”

रिपोर्ट की माने तो क्रैक के लिए 45 करोड रुपए लगाए गए थे, लेकिन इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल 17 करोड़ ही कमाई की। खेर कुछ वक्त में बात विद्युत कर्ज मुक्त हो गए।

ये भी पढ़ें: जब लेट आने पर Govinda पर भड़क गए थे अमरीश पुरी, सरेआम जड़ दिया था थप्पड़!

ताज़ा ख़बरें