‘तुम बेकार हो..’ जब Manisha Koirala को देख Director ने किया रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने 24 घंटे में कर दी थी बोलती बंद!

मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में है। यह वेब सीरीज तवायफों के जिंदगी पर आधारित है।

एक्टिंग की दुनिया में कलाकारों को थोड़े बहुत रिजेक्शन का सामना तो करना ही पड़ता है। इंडस्ट्री में ऐसे-ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष का सामना किया, तब कहीं जाकर वह इंडस्ट्री के टॉप अभिनेता बने। यदि यह पहले ही हार मान लेते तो आज हम इन्हें पहचान भी नहीं पाते। इससे यह साबित होता है कि जिंदगी को यदि सफलता के शिखर पर पहुंचना है तो आपके संघर्ष का सामना करना ही पड़ेगा।

दरअसल, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि बॉलीवुड की जानी-मानी और टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल मनीषा कोइराला को भला कौन नहीं जानता? उन्होंने भी अपने करियर में कई संघर्ष का सामना किया बल्कि वह तो राजनीति परिवार से ताल्लुक रखती थी। उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे, इसके बावजूद मनीषा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी पापड़ बेले। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे मनीषा से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब उन्हें मशहूर डायरेक्टर ने ‘बेकार’ कह दिया था। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मांजरा?

एक्ट्रेस को कहा गया बेकार
दरअसल, मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में है। यह वेब सीरीज तवायफों के जिंदगी पर आधारित है जिसे संजय लीला भंसाली एक अलग ही रंग-रूप में सुनहरे पर्दे पर उतार रहे हैं। इससे पहले मनीषा कोइराला ने ‘लज्जा’, ‘महबूब’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘मन’, ‘दिल से’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसी बीच मनीषा कोइराला ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत के दिनों को याद किया और एक पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक समय पर मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें बेकार एक्ट्रेस कह दिया था। इस दौरान उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने निर्देशक से 24 घंटे मांगे थे।

मनीषा ने खुद किया खुलासा
दरअसल, मनीषा कोइराला को फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ के लिए कास्ट किया गया था लेकिन विधु विनोद चोपड़ा को उनकी एक्टिंग कोई खास पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने तबाक से एक्ट्रेस के मुंह पर ही कह दिया था कि वह बहुत ही बेकार एक्ट्रेस है। बस फिर क्या था अभिनेत्री तिलमिला उठी और उन्होंने डायरेक्टर से 24 घंटे की मांग की।

एक्ट्रेस ने बताया कि, “1942: ए लव स्टोरी के दौरान एक घटना हुई थी। जब मैंने पहली बार सीन को पढ़ा तो मैं बहुत बेकार थी और विधु विनोद चोपड़ा ने मुझसे क्लियर कह दिया, ‘तुम बहुत बुरी हो।’ इसलिए मैंने उनसे 24 घंटे का समय देने की रिक्वेस्ट की। अगर इसके बाद भी आपको नहीं लगेगा तो मैं एक्सेप्ट कर लूंगी।”

अब आपको कुछ बताने की जरुरत नहीं है कि, मनीषा इंडस्ट्री में किस मुकाम पर है। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में मनीषा का जादू चला पड़ा और इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनकर उभरी।

ये भी पढ़ें: Tabu: नागार्जुन से रहा 10 साल अफेयर, मिलने में दिक्कत न हो इसलिए हैदराबाद में लिया घर, जानें क्यों 52 की उम्र में भी कुंवारी?

ताज़ा ख़बरें