जब Sunny Deol ने Nigahen जैसी ऐसी फिल्मों मे काम किया, जिनकी  हीरो महिलाएं थी, लेकिन इसके बावजूद सनी फिल्म का सारा क्रेडिट ले गए 

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल को मासी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन सनी ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में में भी की है, जिनकी हीरो महिलाएं थी।

When Sunny Deol Acted In Women Oriented Movies Like Nigahen: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म ने बाहुबली 2 का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सनी ने लगभग 20 सालों बाद गदर 2 जैसी मासी फिल्मों से वापसी की है। सनी जिन्हें मुख्यत: उनकी मासी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन सनी ने अपने करियर में ऐसी भी फिल्में की हैं, जोकि सिर्फ हीरोइन की कहानी पर आधारित थी। सनी ने बेझिझक ऐसी फिल्मों में काम किया जिनकी हीरो महिलाएं थी, लेकिन इन फिल्मों में भी सनी ने अपनी एक्टिंग से फिल्म का सारा क्रेडिट खुद ही ले लिया है। तो आज हम सनी देओल की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे, जोकि हीरो एक महिला थी। 

सनी की वो फिल्में जिनकी हीरो महिलाएं थी: 

1.निगाहें: साल 1989 में आई हिट फिल्म ‘निगाहें’ में श्रीदेवी हीरोइन थी। यह फिल्म साल 1986 में आई श्रीदेवी की हिट फिल्म ‘नगीना’ का सीक्वल थी। ‘निगाहें’ में श्रीदेवी के अपोजिट सनी देओल थे, इस फिल्म में सनी ने आनंद का किरदार निभाया था। इस फिल्म में ऐसे कई मोमेंट थे, जहां पर सनी ने दर्शकों को सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इस फिल्म में सनी की एंट्री सॉन्ग ‘सावन के झूलों’ से हुई थी, यह एंट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 

2.दामिनी: राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म की कहानी मीनाक्षी शेषाद्रि के किरदार दामिनी पर आधारित थी। इसके अलावा फिल्म में ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। लेकिन इसके बावजूद सनी देओल इस फिल्म में छा गए। इस फिल्म में उनके डायलॉग्स ‘यह ढाई किलो का हाथ’ और ‘तारीख पर तारीख’ काफी फेमस हुए थे और फिल्म का सारा क्रेडिट सनी देओल ले गए। 

3.चालबाज: ‘चालबाज’  सनी देओल की ‘निगाहें’ के बाद साल 1989 में श्रीदेवी के साथ लगातार दूसरी फिल्म थी। ‘निगाहें’ सिनेमाघरों में पहले रिलीज हुई थी और ‘चालबाज’ बाद में। फिल्म में चालबाज में श्रीदेवी डबल रोल में थी और यह फिल्म पूरी तरह से श्रीदेवी पर आधारित थी। इस फिल्म में रजनीकांत भी एक अहम रोल में थे। इतने दो बड़े स्टार्स के होने के बावजूद सनी देओल ने इस फिल्म में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था।  

ये भी पढ़ें: जब Govinda को Dilip Kumar ने इतनी बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला, दिलीप कुमार की वजह से बची थी गोविंदा की जान

ताज़ा ख़बरें