जब Dara Singh की हीरोइन Nishi Kohli के साथ कुछ लड़कों ने बदतमीजी की, फिर दारा सिंह ने एक लड़के उठाकर इस तरह फेंका की बाकी सारे लड़के वहां से भाग गए

बॉलीवुड के हीमैन और बेहतरीन अभिनेता दारा सिंह जिन्हें बहुत शांत स्वाभाव वाला व्यक्ति माना जाता था, लेकिन एक बार उन्हें काफी गुस्सा भी आ गया था।

When some boys misbehaved with Dara Singh heroine Nishi Kohli: बॉलीवुड के हैंडसम हंक और पहले एक्शन स्टार दारा सिंह जिन्होंने बॉलीवुड पर चार दशकों से भी अधिक समय तक राज किया। दारा सिंह ने हीरो से लेकर एक कैरेक्टर आर्टिस्ट के तक किरदार निभाए थे। दारा सिंह का इसी जुलाई के महीने में निधन हुआ था। दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 2012 में 83 वर्ष की आयु में हुआ था। दारा सिंह जिन्हें काफी खुशमिजाज और शांत स्वाभाव वाला व्यक्ति माना जाता था और वे थे भी, लेकिन दारा सिंह एक बार काफी गुस्सा भी आ गया था। 

दारा सिंह ने दूरदर्शन के प्रोगाम ‘आमने-सामने’ में विपिन हांडा को दिए एक इंटरव्यू में इस गुस्से वाली बात का खुलासा किया था। यह इंटरव्यू Prasar Bharati Archives के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। दारा सिंह ने इस गुस्से वाले किस्से के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘’उन्हें वैसे कभी गुस्सा नहीं आता है, लेकिन एक बार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी गुस्सा आ गया था।’’

दारा सिंह ने कहा था कि, ‘’मेरा भी एकबार थोड़ा सा झगड़ा हुआ था। हमलोग शूटिंग कर रहे थे एक पहाड़ी इलाके पे और निशी (निशी कोहली) हीरोइन थी उसकी। तो वहां पर कुछ स्टूडेंट्स, वो पहले तो ऑटोग्राफ और फिर बदतमीजी पर उतर आए। स्टाफ वालों से वो जा नहीं रहे थे और हीरोइन पर कुछ ऐसी तानाकशी कर रहे थे कि उनका बहुत बुरा लग रहा था। सारे लोग बेबस हो गए, मुझे किसी ने आकर बोला कि ऐसा कुछ हो रहा है। तो मैं गया मैंने उनको समझाया, लड़के थे स्टूडेंट्स थे। मैंने कहा भई आप क्यों तंग कर रहे हैं आर्टिस्ट को जाओ। तो ऐसे ही मैंने हटाने गया तो एक ने मेरा गला पकड़ लिया, तो गुस्सा तो कभी आया नहीं, लेकिन उसपर थोड़ा सा आ गया। तो फिर मैंने उसको पकड़के और हथों में उठा लिया और फेंका तो वो चार-पांच पर जाकर गिरा। उसके बाद वो सब साइकिल बगैरा छोड़कर भाग गए।’’

ये भी पढ़ें: Dus Ka Dum ने Salman Khan की बैड बॉय वाली इमेज बदली, Amitabh Bachchan और SRK की KBC की होस्टिंग में था यह बड़ा अंतर: Siddhartha Basu

ताज़ा ख़बरें