Shah Rukh Khan ने जब Underworld के गुर्गों को दी थी खुली चुनौती, कहा था मैं पठान हूं तुम्हारे साथ काम नहीं करूंगा चाहो तो “मुझे गोली मार दो”

आंखे,शूटआउट ऐट लोखंडवाला,कांटे,मुसाफिर और काबिल जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है

When Shah Rukh Khan Told Underworld Don Main Pathan Hoon: सिनेमा बॉक्स ऑफिस तीसरे दिन भी शाहरूख खान की जवान का जादू जारी है। दूसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो यहां भी फिल्म ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। जवान देखने के बाद हर कोई शाहरूख खान की तारीफ कर रहा है। आम से लेकर खास सबको किंग खान ने अपने नये अवतार से प्रभावित कर दिया है। किंग खान की फिल्म जवान को लेकर कई फिल्म मेकर और निर्देशक और एक्टर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में आंखे,शूटआउट ऐट लोखंडवाला,कांटे,मुसाफिर और काबिल जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।

निर्देशक संजय गुप्ता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पहले का ट्विटर पर किंग खान की तारीफ करते हुए लिखा है कि मैं जवान देखी। मैं ये फिल्म देखकर कुछ बातें साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रहा हूं। बात 90 के दशक की है। जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड हावी हो रहा था। कई फिल्मों में उसका पैसा लग रहा था और वो कई फिल्मी सितारों को अपने फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहा था। उस समय शाहरुख खान अपने करियर के पीक पर थे। बावजूद इसके शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड के गुर्गों की दादागिरी के आगे नहीं झुके।

संजय गुप्ता कहते हैं कि शाहरुख खान अकेले ऐसे अभिनेता है जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर अंडरवर्ल्ड को कड़ा संदेश दिया और कहा कि गोली मारनी है तो मार दो, मैं तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा, मैं पठान हूं पठान। शाहरुख खान आज भी वैसा ही है। संजय गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई इस जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में किंग खान की तारीफ की है। कुछ यूजर ने ये भी कहा कि अपना पठान तो पठान है। जबकि सलमान खान ने डरकर अंडरवर्ल्ड की एक फिल्म में काम भी किया था। एक आउटसाइडर होते हुए भी तब शाहरुख खान ने जो दिलेरी दिखाई थी। वो एक असली पठान ही कर सकता है।

आपको बता दें कि 90 के दशक में फिल्मों के बिजनेस में अंडरवर्ल्ड पैसा लगा रहा था और वो म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी राज करना चाहता था। शायद इसलिए अंडरवर्ल्ड ने गुलशन कुमार की हत्या को अंजाम दिया था। इसके अलावा कई फिल्म मेकर्स को धमकी यहां तक कि कुछ गोलीबारी का शिकार भी बने थे। बात अगर शाहरुख खान की अगली फिल्म की बात करें, तो वो राजकुमार हिरानी की डंकी है। जो संभवता अगले साल रिलीज होगी।

ये भी पढ़े: SRK की Jawan ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ रुपए, पार किया 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा

ताज़ा ख़बरें