Mumtaz ने जब अपनी दरियादिली से जीत लिया था सदी के महानायक Amitabh Bachchan का दिल, जानिए क्या है पूरा माजरा

एक ऐसा ही किस्सा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है। जब अमिताभ बच्चन के मन में बड़ी कार ड्राइव करने की इच्छा हुई, तो मुमताज़ ने उसे पूरा कर उनको सरप्राइज कर दिया था

When Mumtaz Offered His Car To Amitabh Bachchan: गुजरे जमाने की अदाकारा मुमताज आज अपने जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। मुमताज़ 76 साल को हो गई हैं। एक्ट्रेस मुमताज़ के नाम से आज की पीढ़ी भले उतना परिचित न हो, लेकिन 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर और टॉप की एक्ट्रेस मुमताज़ रही हैं। राजेश खन्ना के साथ उन्होने सबसे ज्यादा हिट फिल्म्स दिए हैं। इसके अलावा शम्मी कपूर के साथ भी मुमताज़ ने काम किया था। जानकारी के मुताबिक शम्मी कपूर मुमताज से शादी करना चाहते थे लेकिन मुमताज ने करियर का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया था। करियर के शुरूआती दिनों में मुमताज बी ग्रेड की हीरोइन मानी जाती थी। उन्होने पहले बाल कलाकार फिर पहलवान दारा सिंह के साथ बतौर लीड हीरोइन कई फिल्में की थी।

मुमताज़ ने इसके बाद राम और श्याम,मेरे हमदम मेरे दोस्त,ब्रह्मचारी और दो रास्ते की जबरदस्त कामयाबी हासिल की और अपने आपको बड़ी अदाकाराओं में शुमार करवा लिया। अमिताभ बच्चन जब अपने करियर के शुरूआती दौर में थे। तब मुमताज़ कामयाब लीड एक्ट्रेस बन चुकी थी। शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने के बावजूद मुमताज़ के अंदर कभी भी गुरूर नहीं आया। वो अपने से जुनियर कलाकारों की सेट पर काफी इज्जत किया करती थी और उनकी जरूरतों का ख्याल भी रखती थी। एक ऐसा ही किस्सा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है। जब अमिताभ बच्चन के मन में बड़ी कार ड्राइव करने की इच्छा हुई, तो मुमताज़ ने उसे पूरा कर उनको सरप्राइज कर दिया था।

अमिताभ बच्चन का शुरूआती दौर फिल्म बंधे हाथ की शूटिंग कर रहे थे जिसमें उनके साथ मुमताज़ लीड एक्ट्रेस थी। ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी। हालाकि फिल्म को ज्यादा कामयाबी तो नहीं मिली थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ था। जिसे अमिताभ बच्चन अक्सर याद करते हैं। अमिताभ बच्चन के मुताबिक मुमताज़ उस समय एक बडी अदाकारा थी, लेकिन उन्होने कभी ऐसा जाहिर नहीं होने दिया। मुमताज़ उस वक्त सेट पर सबसे महंगी कारों में से एक मरसीडीज से आती थी और अमिताभ बच्चन साहब एक सिंपल कार से आते थे। एक दिन अमिताभ बच्चन के मन में भी मरसीडीज कार चलाने की इच्छा हुई, तो उन्होने बंधे हाथ फिल्म के सेट पर अपने दोस्तों से बातचीत में अपनी ये इच्छा जाहिर भी की, कि वो भी एक दिन मरसीडीज से चलेंगे।

अमिताभ बच्चन की ये बातें मुमताज़ ने किसी तरह से सुन ली थी। वो उस वक्त वो कुछ नहीं बोली, लेकिन एक दिन अमिताभ बच्चन जब शूटिंग करके निकलने लगे, तो देखते हैं कि उनकी कार गायब है। फिर मालुम हुआ कि उनकी कार मुमताज़ ले गई हैं और अपनी मरसीडीज कार की चाबी उनके के लिए छोड़ गई थी। साथ ही ये संदेशा भी दिया था कि अमिताभ बच्चन से कहना कि वो जब तक इस कार को अपने पास रखना चाहे, रख सकते हैं। मुमताज़ का ये अंदाज़ उस समय काफी चौकाने वाला था, लेकिन उनकी शख्सियत का ये भी एक पहलू था। जिसे अमिताभ बच्चन अभी तक नहीं भूले हैं।

ये भी पढ़े: लाखों लोगों के दिलों की धड़कन सदाबहार गायक Mohammed Rafi खुद थे मशहूर बॉक्सर Muhammad Ali के बहुत बड़े फैन

ताज़ा ख़बरें