‘मासूमियत की आड़ में उसने छीना..’ जब Rajesh Khanna की गर्लफ्रेंड Anju ने Dimple पर लगाए आरोप!

डिंपल और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं जिनका नाम ट्विंकल और रिंकी खन्ना है, लेकिन दो बेटियों के जन्म के बाद राजेश और डिंपल का रिश्ता भी टूट गया था।

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। राजेश खन्ना भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से-कहानी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। राजेश खन्ना अपनी निजी जिंदगी के कारण भी काफी लाइमलाइट में रहे। एक ऐसा दौर था जब राजेश खन्ना की जिंदगी में कई गर्लफ्रेंड रही थी जिनमें से एक अंजू महेंद्रू भी थी। हालांकि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई। इसी बीच अंजू महेंद्रू ने डिंपल को लेकर काफी कुछ कह दिया था।

7 साल तक रहा अंजू संग रिश्ता
दरअसल, अंजू और राजेश के प्यार की शुरुआत साल 1966 में हुई थी। अंजू और राजेश खन्ना की जोड़ी खूब पॉपुलर थी और लोग भी ने एक दूसरे के साथ काफी पसंद करते थे। कहा जाता है कि अंजू ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो वही राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके थे।

रिपोर्ट की माने तो राजेश खन्ना और अंजू एक दूसरे से शादी भी रचने वाले थे और यह दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत भी करते थे। यह भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना अंजू के बगैर रहना नहीं चाहते थे। इन्होंने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया और लिवइन में भी रहे लेकिन अचानक इनका रिश्ता टूट गया।

कहा जाता है कि राजेश खन्ना अंजू से शादी तो करना चाहते थे लेकिन उन्होंने अंजू के सामने एक शर्त रख दी थी कि वह फिल्मों में काम नहीं करेगी लेकिन अंजू अपनी फिल्मी दुनिया नहीं छोड़ना चाहती थी। इसी बीच फिल्मों में डिंपल की एंट्री हुई और राजेश खन्ना के साथ उनके अफेयर खबरे सामने आने लगी। अंजू इस तरह की खबरों से परेशान रहने लगी। रिपोर्ट की माने तो डिंपल को डेट करने के दौरान राजेश अंजू से भी बात किया करते थे जिसकी वजह से अंजू उनसे हमेशा के लिए दूर हो गई। वही राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल से शादी रचा ली।

क्या बोली थीं एक्ट्रेस?
कई साल बीत जाने के बाद अंजू महेंद्रू ने राजेश खन्ना से ब्रेकअप और डिंपल की उनकी लाइफ में एंट्री को लेकर काफी कुछ कह दिया था। उन्होंने कहा था कि, ” राजेश खन्ना डिंपल को बचपन से ही जानते थे। हालांकि फिल्म ‘बॉबी’ के बाद दोनों बेहद करीब आ गए थे। डिंपल एक चालाक लड़की है। जब मैं और राजेश उससे पहली बार मिले तो वो हमें राजेश ‘अंकल’ और अंजू ‘आंटी’ कहकर बुला रही थी। लेकिन फिर मैंने उसके अंदर एक बदलाव देखा। वह मासूमियत की आड़ में कुछ ऐसी बातें कहने लगी जिनका निशाना केवल मैं हुआ करती थी।”

बता दे डिंपल और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं जिनका नाम ट्विंकल और रिंकी खन्ना है, लेकिन दो बेटियों के जन्म के बाद राजेश और डिंपल का रिश्ता भी टूट गया था। हालाँकि कभी भी इन दोनों ने तलाक नहीं लिया।

ये भी पढ़ें: Rajesh Khanna की वो एक्ट्रेस जो हॉलिडे मनाने के दौरान हुई गायब, फार्महाउस से मिला कंकाल, मचा था हंगामा!

ताज़ा ख़बरें