Vatsal Sheth और Ishita Dutta के यहां आया नया मेहमान, कपल ने शेयर की Baby Boy की पहली तस्वीर

पिता बने वत्सल शेठ और इशिता ने अपने प्यारे नन्हे राजकुमार के साथ पहली फोटो भी फैन्स के लिए शेयर कर दी है, लेकिन अभी कपल ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है

Vatsal Sheth Shares First Image With Their Baby Boy: टीवी के शादीशुदा खूबसूरत कपल्स के यहां आजकल नये मेहमान का जमकर स्वागत हो रहा है। गौहर खान,सना खान,नेहा मर्दा,दीपिका कक्कड़ के बाद अब इशिता दत्ता के यहां भी नया मेहमान आ चुका है। जानते हैं ये नया मेहमान बेबी ब्वॉय है। पिता बने वत्सल शेठ और इशिता ने अपने प्यारे नन्हे राजकुमार के साथ पहली फोटो भी फैन्स के लिए शेयर कर दी है, लेकिन अभी कपल ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है।

नन्हे मेहमान के आने की जानकारी एक्टर वत्सल शेठ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि 19 जुलाई को हमारे यहां एक खूबसूरत बेटे ने जन्म लिया है। मां और बेटे दोनों ही हेल्दी हैं। आप लोगों का ढेर सारे प्यार और दुआ के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसके साथ ही वत्सल शेठ ने मां और बेटे के साथ पहली फोटो भी शेयर की है, लेकिन फिल्म बेटे का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

जानकारी के मुताबिक अभी मां बेटा अस्पताल में ही हैं और शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। बेटे के जन्म से फिलहाल दोनों परिवार में खुशियों का माहौल है। बेबी ब्वॉय के जन्म से पहले मां इशिता दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो व बाद में वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि प्रेग्नेंसी का आखिरी स्टेज चल रहा है। ऐसे में हम पूरी तैयारी में हैं। कभी भी कुछ भी हो सकता है। मैं जल्द ही आपको अस्पताल से अच्छी खबर दूंगी। तो चलिए आखिरी प्रेग्नेंसी का दौर वाकई में बहुत कठिन होता है।

इससे पहले इशिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान आखिरी ट्राइमेस्टर के लिए वो पूरी तरह से बेबी की देखभाल करना चाहती थी। इसलिए पहले ही शूटिंग के सारे पेंडिंग वर्क खत्म कर लिए थे। शूटिंग के दौरान भी उनके डॉक्टर्स व क्रू मेंबर्स ने उनका काफी ख्याल रखा था।

ये भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi 13 Show मेरे लाइफ में उम्मीद की एक नई किरण लेकर आया है, मुझे ऐसे शो की सख्त जरूरत थी –…

Latest Posts

ये भी पढ़ें