Satya के 25 साल पर Urmila Matondkar ने Nepotism पर कह दी बड़ी बात, बोली शानदार एक्टिंग फिर भी नहीं मिला कोई पुरस्कार

फिल्म सत्या के 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवेरेटिज्म पर जमकर भड़ास निकाली है

Urmila Matondkar On Satya Turns 25 Years: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म सत्या की रिलीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। सत्या फिल्म की टीम जहां 25 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है। वहीं इस फिल्म को लेकर कई सारे अनसुने किस्से भी सामने निकलकर आ रहे हैं। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो गांव से शहर आता है और फिर गैंगस्टर बन जाता है। ये फिल्म आज हिंदी सिनेमा और राम गोपाल वर्मा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवेरेटिज्म पर जमकर भड़ास निकाली है।

रंगीला एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस बारे में अपनी राय फैन्स से साझा करते हुए गुस्से का इजहार किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि एक शानदार करियर के शिखर पर होने के बावजूद एक चॉल में रहने वाली सीधी साधी लड़की का किरदार निभाकर फिल्म की कामयाबी के 25 सालों बाद भी कोई वाहवाही नहीं, कोई पुरस्कार नहीं, तो बैठ जाओ और मुझसे ने भाई भतीजावाद और पक्षपात के बारे में बात मत करो, बस यू ही कह रही हूं।

एक्ट्रेस के इस गुस्से भरे ट्विट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं और फिल्म में उनकी एक्टिंग व फिल्म को शानदार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सत्या वास्तव में हिंदी सिनेमा का मास्टर पीस है। जिसकी कामयाबी को बदला नहीं जा सकता। आप तब से सभी के दिलों में हो। जिसे बाहर नहीं किया जा सकता। रही बात पुरस्कारों की, तो उसकी बात न ही करिए तो बेहतर है। एक दूसरे ने लिखा है कि पुरस्कार मिले या न मिले आप और मनोज बाजपेयी दोनों ही काफी शानदार दिखे थे।

इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए कास्ट्यूम पर एक इंटरव्यू में कलाकारों ने कहा था कि मनोज बाजपेयी ने मुंबई के बांद्रा के पॉली हिल से एक साथ 20 शर्ट खरीद लाई थी। इसके अलावा सौरभ शुक्ला की लुंगी तमिलनाडु से आई थी पर इस सबसे महंगी कास्ट्यूम उर्मिला मातोंडकर की थी। क्योकि उनके लिए मनीष मल्होत्रा ने साड़ियों की डिजाइन की थी। ये जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी।

ये भी पढ़े: Salman Khan ने Sanjay Leela Bhansali से किया पैचअप, डूबते करियर को अब भंसाली की ये फिल्म बचाएगी

ताज़ा ख़बरें