Nitin Desai ने फिल्म Mission Kashmir के लिए मुंबई में तैयार कर दिया था श्रीनगर जैसा सेट, क्लाइमैक्स का सेट बनाना था सबसे मुश्किल

नितिन देसाई ऐसे एकलौते आर्ट डिजाइनर रहे हैं। जिन्होने 1942 अ लव स्टोरी फिल्म में डलहौजी का,जोश के लिए गोवा के सीन और यहां तक कि फिल्म मिशन कश्मीर के लिए कश्मीर का सेट मुंबई में तैयार किया था

This Is How Nitin Desai Created Mission Kashmir Sets: चार बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का दुखद निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उन्होने अपने नवी मुंबई के कर्जत स्टूडियो में आत्महत्या कर ली है। नितिन देसाई ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। नितिन देसाई को उनके भव्य फिल्मों के सेट्स बनाने के लिए जाना जाता है। परिंदा,मिशन कश्मीर,हम दिल दे चुके सनम,पानीपन,देवदास,लगान जैसी कई फिल्मों का सेट नितिन देसाई ने ही तैयार किया था। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अलावा 9 बार उन्हे बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

फिल्म मिशन कश्मीर के सेट से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आज आपसे शेयर करने जा रहा हूं। जिसे खुद नितिन देसाई ने लहरें के एक खास शो के लिए दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था। नितिन देसाई ऐसे एकलौते आर्ट डिजाइनर रहे हैं। जिन्होने 1942 अ लव स्टोरी फिल्म में डलहौजी का,जोश के लिए गोवा के सीन और यहां तक कि फिल्म मिशन कश्मीर के लिए कश्मीर का सेट मुंबई में तैयार किया था। लहरें से बातचीत में नितिन देसाई ने कहा कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म मिशन कश्मीर कर रहे थे। वो खुद कश्मीर के हैं। ऐसे में फिल्म बनाने के लिए वो हर जोखिम लेने को तैयार थे। मुंबई में या फिल्म सिटी में कश्मीर जैसा माहौल या सेट तैयार करना काफी मुश्किल था, लेकिन काफी स्टडी के साथ ये संभव बनाया गया।

मिशन कश्मीर के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग के लिए मुंबई में सेट बनाने के लिए नितिन ने बताया कि 25 दिन पूरे सेट्स को पूरा करने में लगा। ये सेट बनाना मुश्किल इसलिए भी था क्योकि इसे अंडरवाटर शूट करना था और आधा सेट पानी के अंदर था। जिसकी मार्किंग मेरे सहायक ने अंडरवाटर जाकर की थी। हमने एक नई तकनीकी से इसे पूरा किया। यहां ऋतिक रोशन और संजय दत्त के बीच फाइट सीन होना था। कश्मीर जैसा कमल का फूल का माहौल बनाया गया। सबसे खास बात ये थी कि संजय दत्त को फाइट के दौरान जिस पानी में गिरना था। वो उसमें पूरा मिनरल वाटर इस्तेमाल किया गया था।

मिनरल वाटर इस्तेमाल करने के पीछे आर्टिस्ट की सुरक्षा का ख्याल रखना भी जरूरी था और डायरेक्टर कोई भी कंप्रोमाइज करने को तैयार नहीं थे। तो इस तरह से ये पूरा क्लाइमैक्स का सेट बनाया गया था। आपको बता दें कि ये फिल्म दीवाली के मौके पर 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त,ऋतिक रोशन,प्रीति ज़िंटा,जैकी श्रॉफ और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़े: Javed Akhtar ने Shabana Azmi और Dharmendra के किसिंग सीन पर दिया ऐसा रिएक्शन, शबाना बोलीं कौन धर्मेन्द्र को किस नहीं करना चाहेगा?

ताज़ा ख़बरें