Tara से पितृसत्तात्मकता समाज को एक बहुत बड़ा डर था, तारा ने कई महिलाओं को जागरूक किया और Sex And The City वालों ने हमें कॉपी किया था: Vinta Nanda

साल 1993 में आए जीटीवी के पॉपुलर सीरियल ‘तारा’ ने महिलाओं के उनके अधिकारों पर बोलने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया था।

Tara threatened patriarchy and  Sex and the City copied tara: साल 1993 में आया जीटीवी का सीरियल ‘तारा’ दर्शकों को काफी पसंद आया था। यह सीरियल पांच साल तक चला था। इस सीरियल को दोबारा दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया गया था। यह सीरियल मॉडर्न महिलाओं के जीवन पर आधारित था। इस सीरियल ने महिलाओं के अधिकारों पर बात की थी। यह सीरियल महिलाओं के बीच इतना पॉपुलर हो गया था कि सीरियल की मुख्य किरदार तारा (नवनीत निशान) के बॉयकट वाला हेयरस्टाईल महिलाओं ने रखना शुरू कर दिया था। 

इस सीरियल को लेकर पितृसत्तात्मकता समाज को काफी दिक्कत थी। इस बात का खुलासा हाल ही में इस सीरियल की राइटर विंता नंदा ने किया है। विंता ने हाल ही में The Swaddle से बातचीत करते हुए अपने इस सीरियल के बारे में कई बातें बताई हैं। विंता ने इस सीरियल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’तारा सीरियल अपनी गलतियों को मानना और उनमें सुधार करना के बारे में था। यह सीरियल देश की हर महिला के दिल के करीब था और इसीलिए यह सीरियल इतना पॉपुलर बन गया। यह सीरियल महिलाओं को पसंद आना पितृसत्तात्मकता समाज के लिए एक डर बन गया था। उन्हें लगा कि अगर यह सीरियल और भी पॉपुलर हो गया था, तो आने वाली महिला क्रांति को वो लोग रोक नहीं पायेंगे। पुरुष समाज को यह बात हजम नहीं हो रही थी कि उनके घर की महिलाएं अपने अधिकारों के लिए बात कर रहीं थी और जो दिन-प्रतिदिन बदल रहीं थी। घर की औरतें  समझ गई थी कि जो उनके साथ हुआ है, वे वो अपनी बेटियों के साथ नहीं होने देंगी।’’

आगे विंता ने कहा कि, ‘’इस सीरियल से महिलाएं जागरूक हो रहीं थी, इस बात का सबूत मेरे पास है। हम लोगों के पास उन दिनों महिलाओं के  भर-भर के लेटर्स आया करते थे, यह महिलाएं हमें अपनी तस्वीरें भेजा करती और बताती थी कि उन्होंने भी तारा वाला बॉयकट हेयरस्टाईल रखा हुआ है। यह बॉयकट वाला हेयरस्टाईल उस समय पितृसत्तात्मकता समाज के लिए एक डर बन गया था। इसलिए मुझे लगता है कि तारा ने महिलाओं को उनके अधिकारों पर बोलने के लिए काफी जागरूक किया था।’’

अंत में विंता ने बताया कि साल 1998 में आई अमेरिकन सीरीज ‘सेक्स एंड द सिटी’ काफी दिनों बाद आया था। विंता ने कहा कि, मैंने कई बार बोला है कि ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘तारा’ बहुत पहले आए थे, हम लोगों ने किसी को कॉपी नहीं किया, ‘सेक्स एंड द सिटी’ वालों ने हमे कॉपी किया है। 

बता दें कि, साल 1993 आए इस सीरियल में नवनीत निशान, अमिता नांगिया, राकेश बेदी, आलोक नाथ और रत्ना पाठक मुख्य भूमिकाओं में थे। इस सीरियल को रमन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था। 

ये भी पढ़ें: TMKOC के Shailesh Lodha ने Asit Modi के खिलाफ मुकदमा जीता, असित मोदी को शैलेश को चुकानी पड़ेगी अब इतनी मोटी रकम, शैलेश बोले बात पैसो की नहीं थी

ताज़ा ख़बरें