Suniel Shetty ने OTT पर सेंसरशिप को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी

ओटीटी के सेंसरशिप को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी बड़ा बयान दिया है। सुनील शेट्टी का मानना है कि ओटीटी पर सेंसरशिप नहीं होनी चाहिए

Suniel Shetty Reacts On OTT Censorship: आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। ओटीटी पर अच्छे कंटेंट भी मौजूद और बुरे भी। ऐसे में ओटीटी पर रिलीज होने वाले कंटेंट की भाषा और अश्लीलता को लेकर कई स्टार्स सवाल खड़े कर रहे हैं। खुद सलमान खान भी मानते हैं कि ओटीटी पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए ताकि वहां भी अच्छे कंटेंट दर्शकों को देखने को मिले। ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे कई शोज में बहुत ही ज्यादा गालियों और अश्लील भाषा का प्रयोग भी किया गया है। ऐसे में ओटीटी पर ऐसे कंटेंट पर लगाम रखने के लिए एक गाइडलाइन या फिर सेंसरशिप की जरूरत महसूस की गई है और इसे लेकर चर्चा भी खूब हो रही है।

अब ओटीटी के सेंसरशिप को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी बड़ा बयान दिया है। सुनील शेट्टी का मानना है कि ओटीटी पर सेंसरशिप नहीं होनी चाहिए। एक्टर के मुताबिक आजकल के दौर में अच्छे और बुरे कंटेंट के बीच एक छोटी सा दायरा है। हर किसी का अपना दर्शक वर्ग है। एक्टर ने आगे कहा कि कंटेंट किसी भी भाषा,धर्म या व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ नहीं होना चाहिए और इसके लिए कंटेंट बनाने वालों को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ताकि इस तरह के कंटेंट पर अंकुश लग सके।

सुनील शेट्टी, जिनकी हाल ही में हंटर ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसको लोगों ने खूब पसंद किया है। एक्टर आगे भी कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं। अन्ना ने बताया कि “मैं कुछ बहुत दिलचस्प चीजें कर रहा हूं। एक और फिल्म है जिसे मैंने वेब स्पेस के लिए पूरा कर लिया है। मैं परियोजनाओं को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन किसी भी चीज की अति नहीं कर रहा हूं। मैं हर चीज को अपने नजरिए से और उम्र के नजरिए से देख रहा हूं और परियोजनाओं का चयन कर रहा हूं।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan के साथ की फिल्म के सुपर फ्लाॉप होने पर टूट कर बिखर गए थे Zeeshan Ayyub

ताज़ा ख़बरें